Home मनोरंजन ‘कमबैक हो तो ऐसा…’ क्या ग्लोबल टूर को लेकर हाहाकार मचा रहे...

‘कमबैक हो तो ऐसा…’ क्या ग्लोबल टूर को लेकर हाहाकार मचा रहे Samay Raina का Jacqueline Fernandez को मिला साथ! क्यों वीडियो को बार-बार देख रहे फैंस

Samay Raina: समय नैना को किया गया जैकलीन फर्नांडिस की वेब सीरीज 'है जुनून' की स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं। लोगों के बीच उनका क्रेज देखने लायक है।

0
Photo Credit- Google Samay Raina

Samay Raina: स्टैंड अप कॉमेडियन और इंडियाज गोट लेटेंट फेम समय रैना अचानक बीते दिन चर्चा में आ जाए जब उन्होंने अपने ग्लोबल टूर की अनाउंसमेंट की। फैंस कमबैक के लिए लगातार बधाई दे रहे हैं। वहीं अब मस्तमौला अंदाज में Samay Raina को स्पॉट किया गया और पैप्स संग जिस तरह की वह मस्ती करते हुए नजर आए उसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। यही वजह है कि वीडियो वायरल हो रहा है जहां जैकलीन फर्नांडिस की वेब सीरीज Hai Junoon की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिस तरह से जवाब दिया वह लोगों का दिल जीत रहा है वहीं वीडियो को देखने के बाद यूजर्स यह कहने पर मजबूर हुए हैं कि कमबैक हो तो ऐसा।

Jacqueline Fernandez की है जुनून को लेकर क्या बोले समय रैना

दरअसल पैप्स Samay Raina से यह पूछते हुए नजर आते हैं कि समय क्या कहना चाहोगे वेब सीरीज कैसी लगी। इस पर समय रैना जवाब देते हैं कि “मैंने यह सीरीज नहीं देखी है. मैं जिम में वर्कआउट करने गया था यह मेरा दोस्त है और मैं अभी इसके साथ आया हूं। मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं।” जब समय जाने लगे तब उन्होंने पैप्स से सीरीज का नाम पूछा और उन्हें पता चला कि यह ‘Hai Junoon’ है। अब ऐसे में वह जैकलीन फर्नांडिस को सपोर्ट करने पहुंचे या नहीं यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन उनकी वेब सीरीज की स्क्रीनिंग के दौरान उन्हें स्पॉट किया गया।

Samay Raina के मस्तमौला अंदाज पर लोगों ने लुटाया प्यार

इस दौरान ब्लू टी-शर्ट में कूल लुक में नजर आ रहे हैं। समय रैना का यह फंकी स्टाइल देखने में काफी जबरदस्त है। एक यूजर ने लिखा कमबैक हो तो ऐसा तो वही दूसरे यूज़र ने कहा भाई ने आग लगा दी। एक यूजर ने कहा समय यह साबित करता है कि अपना टाइम आएगा तो बाकी फैंस भी प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

बीते दिन Samay Raina ने अपनी ग्लोबल टूर की अनाउंसमेंट की हैं जिसके बाद फैंस के बीच उनका एक अलग ही खुमार देखा जा रहा है। इंडियाज गोट लेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद उन्होंने वापसी की घोषणा की तो हर जगह चर्चा में बने हुए हैं।

Exit mobile version