Home मनोरंजन OTT Release This Week: Jacqueline Fernandez की ‘है जुनून’, Marana Mass और...

OTT Release This Week: Jacqueline Fernandez की ‘है जुनून’, Marana Mass और Rajkummar Rao की Bhool Chuk Maaf इस दिन देगी दस्तक

OTT Release This Week: इस हफ्ते Jacqueline Fernandez की 'है जुनून'के साथ-साथ साउथ मूवी Marana Mass और Rajkummar Rao की Bhool Chuk Maaf मूवी रिलीज होगी। इसकी काफी चर्चा है।

0
OTT Release This Week
OTT Release This Week : Picture Credit: Google

OTT Release This Week: हफ्ता शुरु होते ही मूवी और Web Series लवर्स को OTT Platforms पर नई रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस हफ्ते भी कई बेहदरीन मूवी और सीरीज आने वाली हैं। इनमें Jacqueline Fernandez की ‘है जुनून’ सीरीज से लेकर साउथ की Marana Mass जैसी मूवी का नाम शामिल है। वहीं, Rajkummar Rao की Bhool Chuk Maaf भी इसी हफ्ते दस्तक दे रही है। इस हफ्ते ये New OTT Release आपका मूड फ्रेश कर देंगी।

Marana Mass इस दिन Sonyliv पर होगी रिलीज

sonyliv पर इस 15 मई को साउथ की Marana Mass फिल्म रिलीज हो रही है। ये एक सीरियल किलर की लाइफ को बयां करती मूवी है।

Video Credit: Think Music India

इसमें ब्लैक कॉमेडी के साथ खौफ और सस्पेंस देखने को मिलेगा। इस फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज किया गया था। अब एक महीने बाद OTT पर रिलीज किया जा रहा है। इसमें बेसिल जोसेफ और सिजू सनी जैसे बड़े सितारे लीड रोल में नजर आएंगे।

Jacqueline Fernandez की ‘है जुनून’ यहां होगी 16 मई को रिलीज

Jacqueline Fernandez की ‘है जुनून’ web series भी इसे हफ्ते 16 मई को रिलीज की जाएगी।

Video Credit: JioHotstar

इसमें Boman Irani, Neil Nitin Mukesh और Siddharth Nigam जैसे बड़े सितारे हैं। JioHotstar पर इसे स्ट्रीम किया जाएगा। ये सीरिज मुम्बई के एक कॉलेज पर आधारित है। जिसमें म्यूजिक का जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा।

Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की फिल्म Bhool Chuk Maaf इस दिन होगी रिलीज

भारत और पाकिस्तान के विवाद के चलते एक्टर Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की मूवी Bhool Chuk Maaf को अभी थिएटर में रिलीज नहीं किया जाएगा।

Video Credit: Prime Video

इस सीरीज को 16 मई को Prime Video पर रिलीज किया जाएगा। ‘भूल चूक माफ’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अब ये ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर आप इन्हें देखना चाहते हैं, तो इनके स्ट्रीम की फटा-फट डेट नोट कर लीजिए।

Exit mobile version