Realme GT 7T: अगर आप फोन में हैवी गेम खेलने का शौक रखते हैं, तो आपके लिए गुडन्यूज हैं। दरअसल, फोन मेकर रियलमी अपने आगामी फोन में अब तक की सबसे पावरफुल बैटरी क्षमता देने जा रही है। रियलमी के मुताबिक, रियलमी जीटी फोन सीरीज में 10000mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन मार्केट में जैसी ही यह खबर आई, वैसे ही फोन इंडस्ट्री में भूचाल आ गया। ऐसे में अब देखना होगा क्या रियलमी जीटी 7टी फोन में इस बैटरी कैपेसिटी दिया जाता है या नहीं।
रियलमी जीटी 7टी में धूम मचाएंगे ये AI फीचर्स
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में Realme GT 7T में धमाकेदार एआई फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें AI इरेजर, AI Sketch to Image, AI अल्ट्रा क्लीयरिटी फॉर शार्पर इमेज के अलावा कई दमदार एआई खूबियां मिल सकती हैं। वहीं, कुछ लीक खबरों की मानें, तो दावा किया गया है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 8400 SoC प्रोसेसर मिलने की संभावना है। इसके साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
Realme GT 7T Specifications
फोन मेकर ने रियलमी जीटी 7टी फोन के कलर्स वेरिएंट को रिवील कर दिया है। यह फोन पीले रंग के साथ आ सकता है। फोन के साइड में काले रंग की लाइन देखने को मिलेगी। रियलमी जीटी 7टी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।
स्पेक्स | रियलमी जीटी 7टी की लीक खूबियां |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 8400 SoC |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.78 इंच |
बैटरी | 10000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+8MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
Realme GT 7T AnTuTu Score
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग रियलमी जीटी 7टी फोन में दमदार अंतूतू स्कोर दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी जीटी 7टी अंतूतू स्कोर 1.3 मिलियन है। ऐसे में गेमर्स को यह पसंद आ सकता है।
Realme GT 7T Price in India
कई हालिया लीक खबरों में दावा किया गया है कि रियलमी जीटी 7टी फोन मिडरेंज कैटेगरी में धमाका कर सकता है। रियलमी जीटी 7टी की इंडिया में कीमत 35 से 40000 रुपये के करीब रह सकती है।
Realme GT 7T Launch Date in India
फेमस फोन मेकर रियलमी ने अपनी आगामी जीटी फोन सीरीज की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। रियलमी जीटी 7टी की इंडिया में लॉन्च डेट 27 मई 2025 रखी गई है।