Home मनोरंजन Samay Raina: इंडियाज गॉट लेटेंट सीजन 2 क्या फैंस के लिए रहेगा...

Samay Raina: इंडियाज गॉट लेटेंट सीजन 2 क्या फैंस के लिए रहेगा सपना, जगहंसाई के बाद क्या बोले यूट्यूबर

Samay Raina: इंडियाज गोट लेटेंट की आखिर कब होने वाली है वापसी, सीजन 2 को लेकर समय रैना ने कुछ ऐसा कहा जो अब चर्चा में है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जो निश्चित तौर पर फैंस के लिए है तोहफा।

Samay Raina
Photo Credit- Google Samay Raina

Samay Raina: कंट्रोवर्शियल यूट्यूबर की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में समय रैना का नाम टॉप पर शुमार है जिनके शो इंडियाज गोट लेटेंट को लेकर काफी विवाद हुआ था। रणवीर इलाहाबादिया द्वारा दिए गए बयान को लेकर समय रैना को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। ना सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग बल्कि मुसीबत कुछ इस हद तक बढ़ गई थी कि उन्हें इंडियाज गोट लेटेंट के सभी एपिसोड को यूट्यूब से हटाना पड़ गया था। इस सब के बीच अब उन्होंने इशारों इशारों में इस बात का खुलासा कर दिया है कि कहीं ना कहीं शो की वापसी हो सकती है।

इंडियाज गोट लेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद समय रैना की धमाकेदार वापसी

समय रैना को इंडियाज गोट लेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थी। विदेश में वह परफॉर्मेंस दे रहे थे लेकिन भारत में कई जगह पर उन्हें बाॅयकोट कर दिया गया था और उनके शो को मंजूरी नहीं दी जा रही थी। लंबे समय तक गायब रहने के बाद एक बार फिर वह अपने फैंस के बीच चर्चा में आ गए क्योंकि देश में अलग-अलग जगह पर उनके शोज को लेकर फैंस के बीच क्रेज देखा जा रहा है लेकिन हाल ही में समय रैना ने इंडियाज गोट लेटेंट को लेकर कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है।

सीजन 2 की वापसी पर क्या बोले Samay Raina

टूर स्टिल अलाइव एंड अनफ़िल्टर्ड में शनिवार 8 नवंबर 2025 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दर्शकों के साथ बातचीत के दौरान समय रैना ने इंडियाज गोट लेटेंट 2 के बारे में बात करते हुए दिखे इस दौरान उन्होंने कहा शो तो मैं वापस लाऊंगा। अब ऐसे में निश्चित तौर पर फैंस इस बात का इंतजार करने वाले हैं कि आखिर कब समय रैना के शो की वापसी होती है।

यह सच है कि समय रैना का शो हर एपिसोड से विवादों में रहा लेकिन फैंस के बीच उसके लिए एक अलग ही क्रेज देखा जा रहा था। इसके एक अलग ऑडियंस होते थे। अब ऐसे में बाकी अपडेट के लिए लोगों को इंतजार रहने वाला है।

Exit mobile version