Elvish Yadav: एल्विश यादव और जन्नत जुबैर का सॉन्ग ‘तेरे दिल में‘ रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और फिलहाल म्यूजिक ट्रेडिंग चार्ट में तीसरे नंबर पर है। फैंस इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और राव साहब के साथ जन्नत जुबैर की जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग बातें बना रहे हैं जहां कुछ लोगों का कहना है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं तो कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि वे शादी करने वाले हैं। सुनी सुनाई अफवाहों के बीच एल्विश यादव जन्नत जुबैर को लाफ्टर शेफ्स 3 के सेट पर देखा गया।
Elvish Yadav और जन्नत जुबैर को साथ देख फैंस हुए क्रेजी
लाफ्टर शेफ्स 3 में जन्नत और एल्विश यादव के बीच का दोस्ताना लोगों को काफी पसंद आता है और उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। वहीं इस सबके बीच तेरे दिल में सॉन्ग को देखकर लोग क्रेजी हो चुके हैं और सिर्फ 2 दिन में इसे 6 लाख से ज्यादा व्यूज भी आ चुके हैं। अब जन्नत और एल्विश एक साथ लाफ्टर शेफ्स 3 के सेट पर दिखे तो फैंस क्रेजी हो गए। जहां एल्विश यादव पर्पल शर्ट और सूट में दिखे तो वहीं जन्नत जुबेर डेनिम क्रॉप टॉप और फ्लेयर्ड जींस में नजर आए।
एल्विश यादव और जन्नत जुबैर कैमरे पर इस तरह किया रिएक्ट
जन्नत जुबैर और एलविश यादव के इस वीडियो में साथ तौर पर देखा जा सकता है कि पैपराजी जब उनसे रुक कर बात करने की कोशिश करते हैं तो वे शर्माने लगते हैं। वहीं लोगों का कहना है की पहली बार ऐसा हुआ है जब कैमरे के सामने एल्विश रुके हैं। वह कुछ देर पोज देते हैं और उसके बाद वहां से चले जा रहे हैं। जहां कुछ लोग उन्हें बेस्ट फ्रेंड बता रहे हैं तो कोई राव साहब की दुल्हनिया कहते नजर आए हैं।
हालांकि जन्नत जुबैर और अल्पेश यादव दोनों ही प्रोफेशनल लाइफ में फिलहाल लाफ्टर शेफ्स 3 में नजर आ रहे हैं।





