Home मनोरंजन Satish Shah Funeral: इमोशनल! पत्नी मधु ने गाया पसंदीदा गाना, रूपाली गांगुली...

Satish Shah Funeral: इमोशनल! पत्नी मधु ने गाया पसंदीदा गाना, रूपाली गांगुली ने प्रार्थना सभा में अलग अंदाज में कहा अलविदा

Satish Shah Funeral: सतीश शाह के प्रार्थना सभा में रूपाली गांगुली ने लोगों को किया इमोशनल तो पत्नी मधु ने जिस तरह से अपने पति को श्रद्धांजलि दी वह निश्चित तौर पर भावुक कर देने वाला है। यह आपके दिल को झकझोर सकता है।

Satish Shah Funeral
Photo Credit- Google Satish Shah Funeral

Satish Shah Funeral: साराभाई वर्सेज साराभाई के मशहूर एक्टर सतीश शाह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए लेकिन यह बात मानने के लिए उनके दोस्त और फैमिली तैयार नहीं है। वहीं इस सब के बीच बीते दिन प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था जिसमें कई दिग्गज चेहरों को स्पॉट किया गया। एक के बाद एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां रूपाली गांगुली से लेकर सोनू निगम तक ने शाम को यादगार बनाया। वहीं सतीश शाह की पत्नी मधु ने उनका पसंदीदा गाना गया तो साराभाई वर्सेज साराभाई टीम ने अलग अंदाज में उन्हें अलविदा कहा है।

तेरे मेरे सपने गाकर Satish Shah Funeral में पत्नी मधु ने किया भावुक

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सतीश शाह की पत्नी मधु ने अपने पति को जिस तरह से श्रद्धांजलि दी वह वाकई भावुक है। यह आपके दिल को झकझोर सकता है। इस दौरान सोनू निगम के साथ उन्होंने अपने पति की पसंदीदा गाना ‘तेरे मेरे सपने’ को गुनगुनाती नजर आई। यह पल आपका दिल तोड़ सकता है क्योंकि अल्जाइमर से पीड़ित मधु अपने पति के बिना किस तरह से रहेगी इसका दर्द सिर्फ वही समझ सकती है। एक्टर के लिए उनकी पत्नी सब कुछ थी और वह उनकी वजह से जिंदगी जीना चाहते थे लेकिन किस्मत के आगे किसी की नहीं चलती। हालांकि मोहम्मद रफी के द्वारा गाए गए गाने ‘तेरे मेरे सपने’ के साथ उन्होंने अपने पति को अलविदा कहा।

सतीश शाह प्रार्थना सभा में रूपाली गांगुली की हालत देख टूट जाएगा दिल

वहीं इस सबके बीच सतीश शाह के पॉपुलर शो साराभाई वर्सेज साराभाई की टीम भी वहां नजर आई। जहां रूपाली गांगुली और बाकी स्टार्स ने टाइटल सॉन्ग गाकर प्रार्थना सभा में एक और इमोशनल टच दिया। मुंह से आवाज तो निकल रही थी लेकिन सब की आंखों में आंसू थे जो इस माहौल को और गमगीन बना रहा था। सतीश शाह के इस वीडियो और प्रार्थना सभा आयोजन को देखकर यूजर्स भावुक होते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

74 साल की उम्र में सतीश शाह हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं लेकिन अपने पीछे अपनी पत्नी मधु को अकेले कर गए। किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे एक्टर को मौत के सामने हार मानने पड़ी और 25 अक्टूबर को हमेशा के लिए लुप्त हो गए।

Exit mobile version