Monday, March 17, 2025
HomeमनोरंजनShaadi Mein Zaroor Aana Re Release: सत्येंद्र और आरती की लव स्टोरी...

Shaadi Mein Zaroor Aana Re Release: सत्येंद्र और आरती की लव स्टोरी के लिए हो जाइए तैयार! ट्रेलर देख चहक उठे Rajkummar Rao Kriti Kharbanda फैंस

Date:

Related stories

VVKWWV के Sajna Ve Sajna में Shehnaaz Gill का डांस और किलर अंदाज, राजकुमार संग बिग बॉस 13 फेम को देख तृप्ति को भूले...

Shehnaaz Gill: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की फिल्म  ‘विक्की...

Shaadi Mein Zaroor Aana Re Release: राजकुमार राव कृति खरबंदा की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ 2017 में रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ भारत में 16 करोड़ के आसपास कमाई की थी। ऐसे में एक बार फिर से रिलीज करने के लिए तैयार है। करीब 8 साल के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार Shaadi Mein Zaroor Aana Re Release से पहले ट्रेलर जारी किया गया है जिसे देखने के बाद फैंस क्रेजी हो गए हैं। अगर आप इस फिल्म को पहली बार देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह ट्रेलर आपको एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है।

‘शादी में जरूर आना’ री रिलीज को लेकर Rajkummar Rao Kriti Kharbanda के फैंस क्या कह रहे

फैंस ‘शादी में जरूर आना’ ट्रेलर को देखने के बाद क्रेजी हो गए हैं और इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रिलीज को लेकर सवाल उठाते हुए दिखे। एक यूजर ने लिखा Shaadi Mein Zaroor Aana Re Release को लेकर एक्साइटेड। वहीं एक फैन ने लिखा, “प्यार धोखा और किस्मत की यह कहानी निश्चित तौर पर खास है।” 2 मिनट 44 सेकंड के शादी में जरूर आना का ट्रेलर देख आपको काफी मजा आने वाला है क्योंकि इसमें मेकर्स ने फिल्म से सभी बेस्ट सीन को दिखाने की कोशिश की है जो इसे जबरदस्त बनाता है।

‘शादी में जरूर आना’ री रिलीज से पहले जानिए Rajkummar Rao Kriti Kharbanda की फिल्म को लेकर खास बातें

‘शादी में जरूर आना’ में सत्येंद्र के किरदार में Rajkummar Rao और कृति खरबंदा यानी आरती की लव स्टोरी ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है कि 16 करोड़ के करीब कमाने वाली यह Shaadi Mein Zaroor Aana रिलीज पर क्या धमाका करती है। जहां तक बात करें री-रिलीज की तो यह 7 मार्च को सिनेमाघर में एक बार फिर से आने के लिए तैयार है। रत्ना सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर एक अलग खुमार देखने को मिल रहा है। क्या री रिलीज इस फिल्म की किस्मत बदल जाएगी और किस कदर प्यार देंगे लोगों की नजर बनी रहेगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories