Shah Rukh Khan: अचानक सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की वैनिटी वैन ट्रेंड करने लगी लेकिन क्या आपको पता है कि पैसे के मामले में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी वैनिटी पर ज्यादा खर्च किया है। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी वैनिटी शाहरुख खान से ज्यादा महंगी है लेकिन एक मामले में किंग खान ने यह बता दिया कि वह सबसे हटके क्यों हैं। 12000 करोड़ के मालिक किंग खान के वैनिटी वैन को लेकर डिजाइनर ने बड़ा खुलासा किया है और एक खास सुविधा बताया है जो इसे हर किसी से अलग बनाता है। आइए जानते हैं कैसे इस मामले में अल्लू अर्जुन भी पीछे रह गए हैं।
Shah Rukh Khan की वैनिटी में किस एक खास चीज की है मौजूदगी
इंटीरियर डिजाइनर विनीता चैतन्य शाहरुख खान की वैनिटी वैन को डिजाइन कर चुके हैं और ऐसे में उन्होंने बताया कि वह काफी कूल है। इसमें एक ऐसी सुविधा है जो इसे अलग बनाती है। बता दें कि शाहरुख खान की वैनिटी वैन बॉलीवुड सेलेब्स के टॉप लग्जरी और कीमती वैनिटी की लिस्ट में शुमार है जहां इसकी कीमत 4 से 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 14 मीटर लंबी बनी वैनिटी में लिविंग एरिया बेडरूम बेस्ट रूम और बहुत कुछ है। इसे लेटेस्ट गैजेट और टेक्नोलॉजी से कस्टमाइज किया गया है। इसमें जिम की मौजूदगी भी शाहरुख खान ने बनाया है।
अल्लू अर्जुन की वैनिटी है शाहरुख खान से ज्यादा महंगी
शाहरुख खान की वैनिटी वैन को इस तरह से डिजाइन करना है यह भी बताता है कि वह फिटनेस को लेकर किस तरह से सजग है लेकिन कीमत के मामले में अल्लू अर्जुन के पास भारत की सबसे लग्जरी वैनिटी वैन है जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जाती है। फाल्कन में एक छोटा बेड, इंपॉर्टेंट लाइट्स और बैठने की अलग जगह है लेकिन जिम के मामले में शाहरुख खान का अलग ही जलवा है।
पठान जवान जैसी फिल्म से धमाका करने वाले शाहरुख खान बहुत जल्द सुहाना खान के साथ किंग में नजर आने वाले हैं।
