Home मनोरंजन Shah Rukh Khan की दिवाली रही गौरी खान के इर्द-गिर्द, डिजाइनर बीवी...

Shah Rukh Khan की दिवाली रही गौरी खान के इर्द-गिर्द, डिजाइनर बीवी की टीम का किंग खान ने इस तरह बनाया दिन

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान दिवाली के मौके पर गौरी खान को स्पेशल फील करने में कोई कमी नहीं रहने दी है। इसकी झलक सोशल मीडिया पर खुद लोगों को दिखाई है जहां एक नई तस्वीर ने हलचल मचा दी है। आइए जानते हैं।

Shah Rukh Khan
Photo Credit- Google Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान न सिर्फ टीवी स्क्रीन पर रोमांटिक है बल्कि निजी जिंदगी में भी अपनी पत्नी का खास ख्याल रखते हैं। यही वजह है कि उनकी दिवाली गौरी खान के इर्द गिर्द रही है। दिवाली के जश्न की कई झलकियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसमें शाहरुख खान अपनी पत्नी के साथ नजर आए। पहले सेलिब्रेशन की झलक शेयर कर लक्ष्मी पूजन के दौरान गौरी खान की फोटो किंग खान ने शेयर की। अब शाहरुख खान की एक फोटो ने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया है जो वाकई खास है।

गौरी खान की टीम को Shah Rukh Khan को मिला तोहफा

शाहरुख खान की नई फोटो ने सोशल मीडिया पर खलबली मजा दी है जहां वह गौरी खान की टीम के साथ पोज़ देते हुए नजर आए हैं। इस फोटो को x चैनल पर शेयर करते हुए लिखा गया, “किंग खान दिवाली के लिए गौरी खान डिजाइंस की शोभा बढ़ाते हुए आकर्षण गर्म जोशी और उत्सव की चमक।” फोटो में शाहरुख खान व्हाइट शर्ट और फ्लेयर्ड ग्रे पेंट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान गौरी खान की टीम उनके साथ पोज दे रही है जो फेस्टिव लुक में नजर आ रहे हैं। सबके चेहरे पर स्माइल इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि किंग खान के साथ फोटो उनके लिए किस कदर खास है।

दिवाली पर शाहरुख खान ने बताया कैसे गौरी खान है स्पेशल

वहीं शाहरुख खान ने इससे पहले गौरी खान की एक झलक लोगों को दिवाली 2025 के मौके पर दिखाई थी जहां लक्ष्मी पूजन करते हुए नजर आए थे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कहा था, “सभी को दिवाली की शुभकामनाएं मां लक्ष्मी जी आप सभी को समृद्धि और खुशियां प्रदान करें। सभी के लिए प्रेम प्रकाश और शांति की कामना करता हूं।” हर बार किंग खान अपने पोस्ट से सुर्खियां बटोर लेते हैं और अब दिवाली के मौके पर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को आखिरी बार डंकी में देखा गया है। वहीं स्पेशल अपीयरेंस में आर्यन खान की सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में दिखे। वहीं अगली बार वह सुहाना खान के साथ किंग में नजर आएंगे।

Exit mobile version