Home मनोरंजन ‘खुले हाथों से गले लगाया…’ नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड पर वार करने...

‘खुले हाथों से गले लगाया…’ नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड पर वार करने वालों को Shah Rukh Khan ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जानिए क्या कुछ बोल गए किंग खान

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड को लेकर नेपोटिज्म पर बात बताने वाले लोगों को शाहरुख खान ने Waves Summit 2025 में दिया जवाब। कहा कुछ ऐसा जो है चर्चा में और यह निश्चित तौर पर हेटर्स के लिए इशारों इशारों में जवाब से कम नहीं है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

0
Shah Rukh Khan
Photo Credit- Google Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan: पिछले लंबे समय से बॉलीवुड को नेपोटिज्म को लेकर अक्सर विवादों का सामना करना पड़ता है। जहां लोग आरोप लगाते हुए नजर आते हैं कि बॉलीवुड की दुनिया में बाहर के लोगों को जगह नहीं दी जाती है। ऐसे में WAVES Summit 2025 में शाहरुख खान इस पर बयान देते हुए दिखे और इनसाइडर आउटसाइडर को लेकर उन्होंने जो कहा हुआ चर्चा में है। Shah Rukh Khan इस दौरान कहते हैं कि मुझे खुले हाथों से गले लगाया गया। आपको पता हो कि किंग खान का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था। आइए जानते हैं क्या कहा एक्टर ने।

अपनी पकड़ हर जगह बनाने की शाहरुख खान देते हैं सलाह

Shah Rukh Khan WAVES सबमिट 2025 में कहते हैं कि भूख, महत्वाकांक्षा और कड़ी मेहनत जैसे शब्दों को अक्सर रोमांटिक बना दिया जाता है। इसे भारी बना दिया जाता है। लोग कहते हैं मैं बहुत भूखा था बहुत मेहनत की लेकिन वास्तविकता में ये शब्द बहुत बड़े हैं। उन्होंने कहा, “इनसाइडर आउटसाइड नेरेटिव मेरे लिए मायने नहीं रखता है। मुझे दोनों के बीच में अंतर से भी परेशानी है। मुझे लगता है कि आप कहां से आते हैं यह वास्तव में मायने नहीं रखता है जो मायने रखता है वह यह है कि आप जिस दुनिया में प्रवेश करना चाहते हैं उसमें आप अपनी पकड़ कैसे बना कर रखें।”

फिल्म उद्योग की तारीफ में Shah Rukh Khan ने कहीं ये बात

शाहरुख खान आगे कहते हैं कि “चाहे वह बिजनेस हो या फिर पॉलिटिक्स या फिर एक्टिंग हर जगह आपको अपनी पहचान खुद बनानी होंगी। इससे बड़ी बात यह है कि आप अपनी पहचान को किस तरह से मजबूत बनाकर रखते हैं।फिल्म उद्योग में मुझे खुले हाथों से गले लगाया जिससे उन्हें विश्वास हो गया कि यह मेरी दुनिया और उद्योग है।” स्पष्ट तौर पर Shah Rukh Khan का कहना है कि अगर आप कहीं भी मेहनत करते हैं तो कोई भी दुनिया की ताकत आपको सक्सेस दिलाती है। इनसाइडर आउटसाइडर नरेटिव को वह अपनी नजर में गलत बताते दिखते है।

Exit mobile version