Home मनोरंजन Shanaya Kapoor ने अलग अंदाज में जाहिर की 2025 के लिए बेताबी,...

Shanaya Kapoor ने अलग अंदाज में जाहिर की 2025 के लिए बेताबी, कहा- ‘इंतजार नहीं कर सकती…’

Shanaya Kapoor: शनाया कपूर एक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए अपनी अलग-अलग झलक दिखाकर फैंस की बेताबी बढ़ा दी है और ऐसे में न्यू ईयर को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करती नजर आई।

0
Shanaya Kapoor
Photo Credit- Shanaya Kapoor Instagram

Shanaya Kapoor: बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार शनाया कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने 2024 की अपनी यादगार पलों को दिखाया। इस वीडियो में उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के खास लम्हों की झलकियां दी गई हैं, जिसे देखकर उनके फैन्स दिल से जुड़ गए हैं। संजय और महीप कपूर की बेटी Shanaya Kapoor ने अपने इस वीडियो के जरिए अपने फॉलोअर्स को अपनी जिंदगी के बेहतरीन पल दिखाए और 2025 में अपनी फिल्म डेब्यू को लेकर फैन्स के बीच और भी ज्यादा उत्सुकता जगा दी है।

Shanaya Kapoor की 2024 की यादें

शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में 2024 के कुछ खास पलों का एक संकलन साझा किया। इस वीडियो में उनके परिवार और दोस्तों के साथ बिताए गए पल दिखाए गए हैं, जिसमें शनाया ने ‘नॉर्दर्न लाइट्स’ गाने का ट्रेंडिंग बैकग्राउंड म्यूजिक यूज किया, जिससे वीडियो में एक नॉस्टेल्जिक और खुशहाल माहौल बना।

फैशन और मस्ती: Shanaya Kapoor की इंस्टाग्राम जर्नी

इस वीडियो के साथ-साथ शनाया कपूर ने अपने फॉलोअर्स के साथ कई मजेदार सेल्फी और वीडियो भी साझा किए। अपनी फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली शनाया अक्सर स्टाइलिश फोटो शेयर करती हैं, जो उनके फैन्स और फैशन एन्थुज़ियास्ट्स को बहुत पसंद आती हैं। Shanaya Kapoor ने एक मजेदार पोस्ट में लिखा था, “डियर इंस्टा डायरी, ये फिर से मैं हूं,” जो उनकी हंसी-खुशी और स्वाभाविकता को दर्शाता है।

2025 में Shanaya Kapoor का फिल्म डेब्यू

पेशेवर मोर्चे पर शनाया कपूर अपनी पहली फिल्म आंखों की गुस्साखियां से 2025 में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह कर रहे हैं और यह मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की कहानी से प्रेरित है। Shanaya Kapoor ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि यह किरदार उनके दिल के बहुत करीब है – “वह मजबूत, भावुक और जीवंत है।” वह विक्रांत के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं और निर्देशक संतोष सिंह और निर्माता मंसी और वरुण बगला का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें इस यात्रा में मार्गदर्शन किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version