Home मनोरंजन ‘मैंने कभी भगवान से कुछ नहीं मांगा…’ Shark Tank India 4 जज...

‘मैंने कभी भगवान से कुछ नहीं मांगा…’ Shark Tank India 4 जज Aman Gupta क्यों हुए इमोशनल, खास फोटोज के साथ कहीं ये बात

Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 जज अमन गुप्ता ने सोशल मीडिया पर कई झलक शेयर कर दिल की बात करते हुए नजर आए। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा जो है फिलहाल चर्चा में।

Shark Tank India 4
Photo Credit- Google Shark Tank India 4

Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 के जज अमन गुप्ता 4 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर उन्होंने कई झलकियां शेयर कर इमोशनल नजर आए। कई तस्वीरें शेयर कर उन्होंने दिल की बात कहते हुए दिखे और दिलचस्प बात है कि शार्क टैंक इंडिया को लेकर भी इमोशनल दिखे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कभी भगवान से कुछ भी नहीं मांगा। अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की तारीफ करते हुए Aman Gupta ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज दिखाई है जिसमें वह केक कटिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

Shark Tank India 4 के जज अमन गुप्ता की तस्वीर करती है कहानी बयां

फोटोज की बात करें तो इसमें Aman Gupta एक तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखे तो कई तस्वीर में वह अपनी फैमिली के साथ भी नजर आए। अपने फ्रेंड्स के एंजॉय करते हुए दिखे तो इस दौरान फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी अमन गुप्ता नजर आ रहे हैं। हर तस्वीर उनकी एक कहानी को बयां करती है और यही वजह है कि जन्मदिन से एक दिन पहले शार्क टैंक इंडिया 4 के जज इमोशनल नजर आए।

Shark Tank India 4 को लेकर भी Aman Gupta ने बयां किया हाल ए दिल

शार्क टैंक इंडिया 4 के जज अमन गुप्ता ने लिखा, “आभारी मैंने कभी भगवान से कुछ नहीं मांगा फिर भी उन्होंने मुझे मेरी कल्पना से कहीं ज्यादा दिया है। मैंने बिना ज्यादा विश्लेषण किए जोखिम उठाएं। कागज पर जो कुछ भी समझ नहीं आता था उस पर दाव लगाया। सिर्फ विश्वास के साथ अज्ञात में चला गया और हर बार कुछ क्लिक हुआ। कुछ काम आया संयोग से नहीं किस्मत से नहीं बल्कि मेरी अपनी योजनाओं से कहीं ज्यादा बड़ी चीज से। मैं बस आगे बढ़ता रहा। सही काम करता रहा और उसने मुझे ऐसे तरीकों से आशीर्वाद दिया जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी। मेरा प्यार मेरा परिवार और विश्वसनीय दोस्त, शार्क टैंक इंडिया और आप सभी का प्यार।”

जन्मदिन के मौके पर Aman Gupta ने सोशल मीडिया पर तमाम झलक शेयर कर लोगों से अपनी दिल की बात की है।

Exit mobile version