Home मनोरंजन Shark Tank India 4: ‘हमारा लक्ष्य हर घर में…’ इस खिलौने बनाने...

Shark Tank India 4: ‘हमारा लक्ष्य हर घर में…’ इस खिलौने बनाने वाली कंपनी में सभी शार्क ने दिखाई दिलचस्पी, क्या Aman Gupta मिलाएंगे हाथ

Shark Tank India 4: बच्चों की खिलौने बनाने वाली कंपनी सभी शार्क को इंप्रेस करने में कामयाब हो पाएगी। आइए जानते हैं आखिर क्या है प्रोमो वीडियो में जो वाकई मजेदार है। क्या अमन गुप्ता डील को करेंगे फाइनल।

Shark Tank India 4
Photo Credit- Screen Grab From x @clapstoretoys Shark Tank India 4

Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 में Clap Store Toys पिच देने के लिए आएंगे लेकिन क्या उन्हें शार्क से ऑफर मिलेगा। क्या बच्चों के खिलौने बनाने वाली कंपनी में शार्क इनवेस्ट करेंगे। आखिर कौन से शार्क इसमें दिखाएंगे दिलचस्पी। इसे जानने से पहले लिए जानते हैं आखिर Clap Store Toys को शार्क से क्या मिला ऑफर? पीच में ऐसा क्या बोल गए पिचर जिससे कई शार्क इंप्रेस होते हुए नजर आए लेकिन अमन गुप्ता पर निगाहें अटक गई। क्या है इस कंपनी की खासियत। आइए देखते हैं Shark Tank India 4 प्रोमो वीडियो जिसे देखने के बात आप इस एपिसोड के लिए भी एक्साइटेड हो जाएंगे।

शार्क टैंक इंडिया 4 में आई Clap Store Toys की बिजी बोर्ड की खासियत

Shark Tank India 4 प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि कैसे पिचर के साथ कई बच्चे भी शार्क टैंक स्टेज पर आते हैं जिसे देखने के बाद विनीता सिंह, अमन गुप्ता और पियूष बंसल सहित सभी शार्क खुश हो जाते हैं। पिचर कहते हैं कि आज हम लेकर आए हैं Clap Store Toys के पोर्टेबल बिजी बोर्ड।

शार्क टैंक इंडिया 4 में 21 और 22 साल के यह पिचर्स बताते हैं कि क्लैप स्टोर टॉयज एक किड्स ब्रांड है जो 0 से लेकर 6 साल के बच्चे के मोबाइल फोन की आदत को छुड़ाने के लिए स्पेशलाइज्ड खिलौने बनाती है। पिचर्स बताते कि उनका मकसद बच्चों को इंगेज रखकर उन में पॉजिटिव सिमुलेशन ट्रिगर करता है जिससे उनकी फाइन मोटर स्किल्स, सेंसरी डेवलपमेंट और हाथ और आंख का कोऑर्डिनेशन सही होता है।

Shark Tank India 4 में पिचर ने बताया लक्ष्य

पोर्टेबल बिजी बोर्ड को इंट्रोड्यूस करते हुए शार्क टैंक इंडिया 4 में पहुंचे पिचर बताते हैं कि यह लकड़ी और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट से बने हुए हैं जो उनके खुद के वेबसाइट और मार्केट प्लेस में उपलब्ध है। पिचर्स बताते हैं कि अभी तक उन्होंने 50000 से ज्यादा ग्राहकों को Clap Store बिजी बोर्ड दे चुके हैं। इसके अलावा उनका लक्ष्य है कि उनका बिजी बोर्ड हर घर में जाए और बच्चों को स्क्रीन टाइम से रिलीफ मिले।

Shark Tank India 4 में Aman Gupta करेंगे डील फाइनल

वहीं शार्क टैंक इंडिया 4 के प्रोमो में यह भी दिखाया जाता है कि क्लैप स्टोर टॉयज पिचर्स बताते हैं कि उनका रिवेन्यू 23-24 में 2 करोड़ 54 लाख का था तो इस बार उनका लक्ष्य 6 करोड़ का है। पिचर्स सभी शार्क को एक साथ आने के लिए कहते हैं। हालांकि Shark Tank India 4 में इस दौरान अमन गुप्ता पर सभी की नजरें होती है क्योंकि वह डील देने से मना कर देते हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि आखिर कौन सा शार्क इस डील को फाइनल करते हैं।

Exit mobile version