Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 में एक ऐसा बिजनेस आइडिया अनुपम मित्तल सहित बाकी शार्क्स के सामने आया जो बेहद यूनीक है और जजेस भी इससे काफी इंप्रेस हुए। इस बिजनेस आइडिया को लेकर आए इसके फाउंडर नैतिक चौटाई और इनके स्टार्टअप का नाम है फंडूलैब्स। इतना तय है कि भारत में इस तरह के बिजनेस आइडियाज न सिर्फ साइंस को बढ़ावा दे रहे है बल्कि वो डर भी दूर कर रहे है जिनको लेकर बच्चे अब तक साइंस सीखने से खौफ खाते थे।
फाउंडर की 14 साल की बेटी ने Shark Tank India 4 में लाइमलाइट ही अपने नाम कर ली
ये स्टार्टअप बच्चों के लिए साइंटिफिक बेस्ड डीआईवाई किट्स और सेंसरी टॉयज बनाता है जिससे बच्चे अपने साइंस प्रोजेक्ट्स को न सिर्फ आसानी से समझ सकते है बल्कि साइंस जैसे मुश्किल सब्जेक्ट को आसानी से समझ भी सकते है। स्टार्टअप के इनोवेशन ने अब तक न सिर्फ बच्चों बल्कि उनके पेरेंट्स को भी खूब आकर्षित किया है। शार्क टैंक इंडिया 4 में जिस बखूबी से स्टार्टअप के फाउंडर नैतिक ने शार्क्स को अपना बिजनेस समझाया उससे कहीं आगे आकर फाउंडर की 14 साल की बेटी ने तो शो की लाइमलाइट ही अपने नाम कर ली।
Shark Tank India 4 में Anupam Mittal सहित शार्क्स से 60 लाख रुपए की डिमांड
शार्क टैंक इंडिया 4 में पिचर की बिजनेस आइडिया से इंप्रेस होकर शार्क नमिता थापर और अनुपम मित्तल ने तो फाउंडर को रियल सांता क्लॉस विदाउट बीयर्ड की उपाधि दे डाली जो बच्चों की लाइफ में एजुकेशनल खुशी भरने का काम कर कर रहे है। ये स्टार्टअप अभी अर्ली स्टेज पर है और फाउंडर नैतिक ने अपने बिजनेस के एक्सपेंशन के लिए शार्क्स से 60 लाख रुपए की डिमांड की है जिसके बदले वो अपनी कंपनी की 4 परसेंट इक्विटी देने के लिए तैयार है।
Shark Tank India 4 में एक शानदार प्रेजेंटेशन
अब ये डील शार्क टैंक इंडिया 4 के मंच पर हो पाती है या नहीं इसके लिए आपको शार्क टैंक का एपिसोड देखना पड़ेगा पर शार्कस के इंप्रेशन को देखकर लगता है कि बिजनेस फाउंडर के तौर पर नैतिक एक शानदार प्रेजेंटेशन दिखा के गए है। अभी Shark Tank India 4 एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है तो आगे की जानकारी के लिए शार्क टैंक के दर्शकों को एपिसोड देखना पड़ेगा।