Home मनोरंजन Shark Tank India 4: टीनेज पीचर्स की कमाई और आविष्कार सुन शॉक्ड...

Shark Tank India 4: टीनेज पीचर्स की कमाई और आविष्कार सुन शॉक्ड रह गए शार्क्स, Aman Gupta के मुंह से निकला ‘तुमलोग बनाओगे इंडिया को…’

Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 में पहुंचने वाले हैं यंग पीचर्स जो शार्क की कर देने वाले हैं बोलती बंद, सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो फिलहाल चर्चा में है जहां अनुपम मित्तल से लेकर अमन गुप्ता तक शॉक्ड नजर आ रहे हैं।

0
Shark Tank India 4
Photo Credit- Instagram Grab From Shark Tank India

Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 शुरू होने के साथ ही लगातार चर्चा में है। वहीं इस बार यह और भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यहां टीनेज शार्क भी अपने आविष्कार से पीचर्स के दिल को जीतने के लिए आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रोमो Video फिलहाल चर्चा में है। जहां Shark Tank India 4 में एक से बढ़कर एक पीचर्स जो उम्र में तो कम है लेकिन अपने आविष्कार से जज को इंप्रेस करते हुए दिखे हैं। इतना ही नहीं इन पीचर्स को देखने के बाद अमन गुप्ता भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाते हैं। आईए देखते हैं शार्क टैंक इंडिया प्रोमो वीडियो जो वाकई स्पेशल है।

Shark Tank India 4 में 10 साल के बच्चे ने Anupam Mittal को किया शॉक्ड

शार्क टैंक इंडिया 4 के इस प्रोमो को शेयर करते हुए शार्क टैंक ने लिखा, “युवा साथी और दुनिया को चुनौती देने के लिए तैयार। शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में इन टीनेज उद्यमियों को बिग आइडिया पेश करते हुए देखे जो अभी सोनीलिव पर स्ट्रीम कर सकते हैं। Shark Tank India 4 प्रोमो में आप देखेंगे कि एक 10 साल के बच्चे ने अपने आविष्कार से अनुपम मित्तल को हैरान कर दिया है।

Shark Tank India 4 में Aman Gupta ने तारीफ में कहीं ये बात

इसके अलावा Shark Tank India 4 में एक पीचर पहुंचती है जो यह कहती है कि “कॉलेज में शार्क टैंक के प्रोग्राम दिखाएं जाते हैं अब मैं उनको बोल सकती हूं कि मेरा एपिसोड देखो।” कॉन्फिडेंस से वह कहती है कि इस बिजनेस से मैंने अपना ग्रेजुएशन एमबीए की पढ़ाई की है। इसे सुनने के बाद शार्क टैंक इंडिया 4 शार्क Anupam Mittal कहते हैं वॉव तो पियूष बंसल पूछते हैं कि ‘कितने पैसे कमा लिए हैं आपने।’ वह लड़की जवाब देती है 18 लाख जिसे सुनकर हर शार्क के होश उड़ जाते हैं और अमन गुप्ता कहते हैं, “तुम लोग बनाओगे इंडिया को ग्रेटेस्ट कंट्री एवर।”

शार्क टैंक इंडिया 4 प्रोमो भले ही यहां पर समाप्त हो जाता हो लेकिन इसे देखने के बाद इतना तो तय है कि ये टीनेज पीचर्स निश्चित तौर पर शार्क की बोलती बंद कर देने वाले हैं।आखिर किन्हे मिलता है डील यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

Exit mobile version