Home मनोरंजन Shark Tank India 4: ‘थोड़ा तेज भागो…’ आखिर किस पिचर से इंप्रेस...

Shark Tank India 4: ‘थोड़ा तेज भागो…’ आखिर किस पिचर से इंप्रेस हुए जजेस, Aman Gupta ने कामयाबी की दी ये खास एडवाइस

Shark Tank India 4: AI जेनरेटेड पेमेंट वेरिएबल लिंक लेकर पीचर्स शार्क के सामने में आएंगे और ऐसे में BOAT के मालिक अमन गुप्ता कुछ ऐसा कहते हैं जो चर्चा में है। आईए देखते हैं प्रोमो में क्या है खास।

Shark Tank India 4
Photo Credit- Instagram Grab Shark Tank India

Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 स्ट्रीम होने के साथ ही लगातार सुर्खियों में है और यह हर दिन पीचर्स नए-नए आइडिया को लेकर पहुंचते हैं। ऐसे में शार्क टैंक के शुरू होने से पहले ही 7 AI पेमेंट रिंग काफी सुर्खियों में रहा था। अब ऐसे में एपिसोड स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। जब 7 रिंग शार्क के सामने अपनी पिच देकर इसकी खासियत बताते हुए नजर आएंगे। वहीं पीचर्स के आइडिया को सुनने के बाद अमन गुप्ता खास सुझाव देते हुए दिखाई देते हैं। आइए जानते हैं।

Shark Tank India 4 में आए पीचर ने बताया क्या है रिंग की खासियत

इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए Shark Tank India 4 ने कैप्शन में लिखा, “गेम चेंजिंग AI इनोवेशन से लेकर एनीमेशन और भुगतान में एक नई लहर तक। इस एपीसोड में यह सब है। शार्क टैंक इंडिया पर भविष्य के साक्षी बने।” दरअसल इस दौरान पीचर कहते हैं कि वे फास्ट सीमलेस और पेमेंट वेरिएबल रिंग बनाते हैं। 7 रिंग इंडिया की पहली पेमेंट वेरिएबल रिंग है जो यूपीआई से पावर्ड है तो अब आप बिना वॉलेट और फोन निकाले बड़ी आसानी से कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं।

पीचर क्या कर पाएंगे Aman Gupta को इंप्रेस

वहीं इस आईडिया को सुनने के बाद विनीता सिंह कहती हैं इस प्रोडक्ट में काफी पोटेंशियल है। कम चांस है कि इस तरह का कोई और ऑप्शन हो सकता है। 95% चांस है कि ऐसा कुछ नहीं होगा। वहीं शार्क टैंक इंडिया 4 के जज अमन गुप्ता कहते हैं, “मिलते हैं फिर मार्केट में।” अब ऐसे में यह देखना है कि क्या Aman Gupta AI जेनरेटेड रिंग के साथ डील करते हैं क्योंकि पहले से ही वह स्मार्ट वॉच बनाने में माहिर है। BOAT के मालिक पर फिलहाल लोगों की नजर बनी रहेगी।

Shark Tank India 4 एपिसोड होने वाला है इंटरेस्टिंग

Shark Tank India 4 के इस एपीसोड में एनिमेशन बनाने वाले पीचर भी आएंगे। अब ऐसे में से आखिर किसे मिलेगी डील यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। शार्क टैंक इंडिया 4 आए दिन और भी दिलचस्प होते जा रहा है और नए-नए बीच आइडिया से शार्क को पीचर्स इंप्रेस करने आ रहे हैं।

Exit mobile version