Home मनोरंजन Shark Tank India 5: न्यू प्रोमो में देखें गेम चेंजिंग बिजनेस आईडिया...

Shark Tank India 5: न्यू प्रोमो में देखें गेम चेंजिंग बिजनेस आईडिया ने कैसे बनाया ‘नया भारत’, लोगों ने की ये स्पेशल डिमांड

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 के नए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और फैंस इसे लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं। वही स्पेशल डिमांड भी करते हुए नजर आए।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram Shark Tank India 5

Shark Tank India 5: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया 5 बहुत जल्द वापसी करने के लिए तैयार है। लोगों के बीच इसे लेकर एक्साइटमेंट भी देखा जा रहा है लेकिन इस सबके बीच एक और प्रोमो वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। Shark Tank India 5 Promo को देखने के बाद इतना तो तय है कि इस बार यह पहले से जबरदस्त होने वाला है। वहीं नए प्रोमो में इस बात को दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे शार्क टैंक इंडिया आने के बाद बिजनेस के प्रति लोगों का रुझान बढ़ गया है। अब नया भारत बन चुका है आईए देखते हैं शार्क टैंक इंडिया 5 प्रोमो।

Shark Tank India 5 Promo में दिखा बिजनेस को लेकर अलग नजरिया

शार्क टैंक इंडिया 5 के प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “5 साल पूरे होने का जश्न इतना जबरदस्त कभी नहीं लगा और भी जोश और भी फाउंडर्स और भी डील्स।” Shark Tank India 5 वापस आ गया है सीजन 5 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। भारत दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनी हायर करने के लिए यही आती है और वही इंडियन उन ग्लोबल कंपनी के सीईओ तक बन जाते हैं। पर कुछ अपना खुद का बहुत बड़ा बिजनेस कम ही बना पाते हैं।इसके बाद तमाम झलकियां दिखाई जाती है जहां समाज में बिजनेस को उस तरह का तवज्जो नहीं दिया जाता है लेकिन फिर आया साल 2021 जिसने भारत में बिजनेस को देखने का नजरिया ही बदल दिया।

फैंस शार्क टैंक इंडिया 5 प्रोमो देख क्या बोले

वहीं Shark Tank India 5 प्रोमो में कहा गया यह एक ऐसा मंच जहां इंडिया के हर कोने से एंटरप्रेन्योर्स लेकर आए गेम चेंजिंग आइडिया, बस 5 साल में इंडिया ने करोड़ों का बिजनेस किया और उससे भी कीमती एक नया नजरिया पाया है। वहीं शार्क टैंक इंडिया 5 प्रोमो में अनुपम मित्तल और पियूष बंसल की झलक दिखाई देती है तो वहीं शार्क टैंक इंडिया 5 प्रोमो को देखकर एक यूजर ने कहा अमन गुप्ता के लिए इंतजार है तो एक यूजर ने कहा इस बार प्लीज यह टीवी पर लाना सोनी वालों तो एक यूजर ने कहा सीजन 5 एड बेस्ट है। शार्क टैंक इंडिया 5 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है।

Exit mobile version