Home मनोरंजन Shark Tank India 5: ‘क्या कांड करने आए हो यार…’ किन पिचर्स...

Shark Tank India 5: ‘क्या कांड करने आए हो यार…’ किन पिचर्स ने पहले ही दिन शार्क्स का घुमाया दिमाग, अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता हुए शॉक्ड

Shark Tank India 5: पहले ही दिन आए 3 पिचर्स ने शार्क के दिमाग में सवाल खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर बिजनेस रियलिटी शो को लेकर लोग एक्साइटेड हो गए हैं।

Shark Tank India 5
Photo Credit- Google Shark Tank India 5

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 की शुरुआत आज यानी 5 जनवरी से होने वाली है जिसका प्रोमो वीडियो एक बार फिर से जारी किया गया है। जहां बताया गया कि आज के टैंक में कौन-कौन से पिचर्स नजर आने वाले हैं। प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि 3 पिचर्स बिजनेस आइडिया लेकर शार्क इंडिया 5 में पहुंचते हैं जहां अनुपम मित्तल यह कहने पर मजबूर हो जाते हैं कि यहां क्या कांड करने के लिए आए हो यार। आइए जानते हैं शार्क टैंक इंडिया 5 के पहले दिन कौन से 3 पिचर्स शार्क के निशाने पर आने वाले हैं।

Shark Tank India 5 में नजर आएंगे ये पिचर्स

दरअसल शार्क टैंक इंडिया 5 में लेविसा जो खुद को अल्टीमेट सेल्फ केयर कंपनी कहती हैं तो इसके अलावा गुगली वुगली पेरेंट्स द्वारा क्राफ्टेड और ट्रस्टेड बताया जाता है। इतना ही नहीं द क्रॉफ्ले गायज भी पिचर्स के तौर पर दिखाई देंगे। जहां तक बात करें शार्क टैंक इंडिया 5 के इस प्रोमो की तो अमन गुप्ता यहां कहते हुए नजर आते हैं कि कुछ तो गड़बड़ है। वहीं अनुपम मित्तल कहते हैं क्या कांड करने आए हो यार।

इस पिचर पर शार्क टैंक इंडिया 5 में अनुपम मित्तल ने उठाया सवाल

शार्क टैंक इंडिया 5 प्रोमो में दिखाया जाता है कि डॉक्टर मनोज जयपुर से आते हैं जिन पर शार्क सवाल उठाते नजर आते हैं। जहां अनुपम मित्तल शार्क टैंक इंडिया 5 में कहते हैं कि अरोमा नेचुरल थैरेपिस्ट है आप क्या डॉक्टर लिख सकते हैं। इस पर पिचर जब हामी भरते हैं तब अनुपम कहते हैं अगर आप यह कह रहे हो कि बैचलर इन अरोमा थेरेपी कर रहे हो और आप डॉक्टर नाम लगा सकते हो तो मेरा नाम बदल देना। वहीं प्रोमो में दिखाया जाता है कि कैसे शार्क के सवालों के घेरे में पिचर्स नजर आते हैं। पहले ही दिन तीनों ही पिचर्स के बिजनेस आइडिया को लेकर शार्क कंफ्यूज दिखते हैं। ऐसे में कैसे शुरुआत होने वाली है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

Exit mobile version