Home मनोरंजन Shark Tank India Season 2: क्या है बेस्ट ‘कर्ज या इक्विटी’ पर...

Shark Tank India Season 2: क्या है बेस्ट ‘कर्ज या इक्विटी’ पर नमिता और अनुपम में गर्मागर्म बहस, जानिए कहां हुई डील फाइनल

0

Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक इंडिया सीजन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस सीजन की पॉपुलैरिटी पिछले सीजन से अधिक है। शो में इस बार जो लोगों को ज्यादा पसंद आया वह है शार्क्स का आपस में भिड़ना। एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब कर्ज और इक्विटी को लेकर शार्क्स आपस में भिड़ गए। इस दौरान नमिता थापर ने कहा कि कर्ज इक्विटी के मुकाबले सस्ता है तो अनुपम मित्तल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इक्विटी किसी भी डील के लिए अच्छा ऑप्शन है। हालांकि बाद में नमिता किए बात को माना गया क्योंकि बाकी शार्क्स ने उनका साथ दिया। आइए जानते हैं आखिर किस पिचर की बिजनेस आईडिया को सुनकर आपस में भिड़े ये शार्क्स।

इस बिजनेस आईडिया को लेकर भिड़े शार्क्स

दरअसल शो में चिनू काला और अमित काला अपने ज्‍वैलरी ब्रांड को प्रमोट करने पहुंचे थे। उन्होंने अपने बिजनेस आईडिया से शार्क्स को काफी इम्प्रेस किया। उन्होंने शार्क्स से 0.5 फीसदी इक्विटी पर 1.5 करोड़ रुपये की मांग की थी। वहीं, बाद में पिचर्स को 1 फीसदी इक्विटी पर 1 करोड़ और 12 फीसदी वार्षिक ब्‍याज पर 50 लाख रुपये की डील मिली। इस बिजनेस में सभी शार्क्स काफी इंटरेस्टेड नजर आए। अमन गुप्ता ने पिचर्स से कंपनी में को-फाउंडर बनने की बात कही लेकिन पिचर्स ने मना कर दिया।

Also Read: बिग बॉस की ट्रॉफी को जितने के बाद MC Stan की फीस में हुआ इजाफा, 1 रील बनाने की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

आखिर किस शार्क ने मारी डील में बाजी

बता दें कि इस बिजनेस को लेकर नमिता और विनिता ने एक साथ मिलकर 1 फीसदी इक्विटी पर 1 करोड़ रुपये और 12 फीसदी ब्‍याज पर 50 लाख देने का ऑफर दिया। वहीं अनुपम ने 1.5 करोड़ रुपये 1 फीसदी ब्याज पर ऑफर किया। बाद में पिचर्स ने विनीता और नमिता के ऑफर में दिलचस्पी दिखाई। वहीं नमिता ने पिचर्स को कहा कि कर्ज इक्विटी के मुकाबले सस्ता है तो अनुपम मित्तल ने हामी नहीं भरी और वे आपस में भिड़ गए।

Exit mobile version