Home बिज़नेस Anupam Mittal: ’90 घंटे काम…’ जॉब में प्रमोशन के सवाल पर मोटिवेशन...

Anupam Mittal: ’90 घंटे काम…’ जॉब में प्रमोशन के सवाल पर मोटिवेशन गुरु बने 185 करोड़ के मालिक, Shark Tank India जज की सक्सेस का क्या ये है राज

Anupam Mittal: शार्क टैंक इंडिया जज अनुपम मित्तल ने नौकरी में प्रमोशन के नए नजरिये को दिखाते हुए तीन बातें लोगों से कहते हुए दिखे जो निश्चित तौर पर हर किसी के लिए प्रेरणा से काम नहीं है। आइए जानते हैं बिजनेस टायकून ने क्या कहा।

Photo Credit- Screen Grab From Linkedin Anupam Mittal

Anupam Mittal: शार्क टैंक इंडिया के जज जो अपने बिजनेस माइंड से फैंस के बीच एक अलग ही खलबली मजा रहे हैं और उनके बिजनेस आइडिया को लोग काफी पसंद करते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं अनुपम मित्तल की जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने चाहने वाले के सवालों का जवाब देते हैं और इस सबके बीच एक यूजर ने उनसे प्रमोशन को लेकर सवाल किया तो ऐसे में बिजनेस टायकून तीन टिप्स देकर मोटिवेशनल गुरु बन गए हैं। आइए जानते हैं Anupam Mittal ने ऐसा क्या कहा जो उनके फैंस को प्रेरित करने के लिए काफी है।

5 साल तक लगातार काम करने की बजाय अनुपम मित्तल से जानें क्या है विकल्प

दरअसल Linkedin पर Anupam Mittal ने एक पोस्ट में लिखा, “हाल ही में किसी ने मुझसे पूछा मेरी नौकरी मैं प्रमोशन पाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है।” इसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया किसी को कब और क्यों प्रमोशन मिलनी चाहिए। पहले कहा जाता था कि कार्यकाल यानी प्रमोशन अगर आप वफादार रहते हैं तो आप आगे बढ़ेंगे लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। Shark Tank India जज के मुताबिक 5 साल तक लगातार काम करना लेवल अप नहीं है बल्कि यहां अनुभव से ज्यादा स्पीड और मूवमेंट से ज्यादा गति, के साथ अधिकार से ज्यादा स्वामित्व मायने रखता है।

प्रोग्रेस के लिए जानें शार्क टैंक इंडिया जज अनुपम मित्तल का मंत्र

Anupam Mittal ने इस पोस्ट में बताया कि मार्केट स्पीड 10 गुना बढ़ गया है ऐसे में अगर आप स्टडी और ट्रेंड में आने की कोशिश करते हैं तो यह नजरिया आपका पुराना हो सकता है। अनुपम मित्तल ने आगे यह अभी कहा कि मैंने 90 घंटे काम किए हैं लेकिन इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ।लेकिन एक थॉटफुल प्रोजेक्ट का फायदा ज्यादा मिला है। एक ही जगह पर चलते रहना या दौड़ना प्रोग्रेस नहीं है लेकिन जो लोग आगे बढ़ते हैं वह हर हफ्ते हफ्ते प्रोग्रेस करते हैं। लोगों को जवाबदेही लेनी होगी और एक फाउंडर के तौर पर काम करना होगा।

Shark Tank India के जज Anupam Mittal का यह पोस्ट निश्चित तौर पर आपके लिए भी एक इंस्पिरेशन बन सकता है अगर आप भी अपने जॉब में प्रमोशन के बारे में चिंतित है।

Exit mobile version