Shark Tank India Season 5: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की शुरुआत से पहले एक्स फीचर्स शो के लिए लोगों को मोटिवेट करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर एक्स पिचर के वीडियो को जारी कर Shark Tank India Season 5 मेकर्स ने लोगों से यह बता दिया है कि अगर आप अपने सपने को उछाल देना चाहते हैं तो यह Business रियलिटी शो आपके लिए है। यहां आपका एक आइडिया ब्रांड बन सकता है। शार्क इन इंडिया सीजन 4 में नजर आने वाली Tickle Your Art की फाउंडर्स यह बताती हुई नजर आई कि शो की वजह से वेबसाइट सेल 10 गुना बढ़ गया।
Shark Tank India Season 5 में सपने को साकार करने के लिए मेकर्स ने सुनाई खास कहानी
बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की शुरुआत से पहले इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “इस मंच ने हमारे व्यवसाय को बदल दिया यह आपकी वेबसाइट के लिए भी ऐसा ही कर सकता है।” बता दे कि ऑडिशन 8 अगस्त से 18 अगस्त तक है ऐसे में किसी को भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए। श्वेता धृति और इरा टैकल योर आर्ट के फाउंडर्स जो सीजन 4 में नजर आए थे। उनके सफरनामी को बताया गया है जो कहती है कि हमने काम घर के डाइनिंग टेबल से शुरू किया था।
Tickle Your Art को मिली थी शार्क टैंक इंडिया में खूब सराहना
वह आगे कहती है कि शार्क टैंक इंडिया के बाद हमसे हजारों लोग जुड़ चुके हैं। हमारे साथ कोलैबोरेशन की इंक्वारी बढ़ गई है और हमें देश में हर एक जगह पर जाना जा रहा है। टैंक के बाद हमारा रेवेन्यू सोशल मीडिया ट्रैफिक में भी बढ़ोतरी हुई और हमारी वेबसाइट सेल्स 10 टाइम्स बढ़ गया। पिचर कहती है कि अगर हम कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हैं। बता दें कि अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल को टिकल योर आर्ट से डील मिली थी। इस Business की शुरुआत अपने बेटियों के साथ करने के बाद आज इसे खूब प्यार मिल रहा है।
Shark Tank India Season 5 की शुरुआत से पहले सीजन 4 में इस बिजनेस की खूब सराहना हुई थी जिसने ना केवल जागरूकता फैलाने का काम किया है बल्कि डाउन सिंड्रोम वाले व्यक्तियों को सशक्त बनाने का भी प्रयास किया गया।