Home मनोरंजन Shefali Shah: पर्दे पर बेबाक दिखने वाली दिल्ली क्राइम की हीरोइन का...

Shefali Shah: पर्दे पर बेबाक दिखने वाली दिल्ली क्राइम की हीरोइन का दर्द जान कांप उठेगा कलेजा, क्यों कहा ‘मैं पिज्जा नहीं हूं…’

Shefali Shah: शादीशुदा जिंदगी को लेकर शेफाली शाह ने कुछ ऐसा कहा जो आपको हैरान कर सकता है। पहली शादी में किसी समय पर वह काफी टूट चुकी थी लेकिन इस दौरान फिर से उन्होंने जिंदगी में रिस्क लिया। आइए जानते हैं डिटेल्स क्या है।

Shefali Shah
Photo Credit- Google Shefali Shah

Shefali Shah: दिल्ली क्राईम वेब सीरीज में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से शेफाली शाह ने लोगों के बीच एक ऐसी पहचान बनाई है जिसे भुला नहीं जा सकता। पर्दे पर बेबाक दिखने वाली शेफाली पर्सनल जिंदगी में काफी चोट खा चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें अपनी पहली शादी से भी हाथ धोना पड़ा था। यह सच है कि 2000 में शेफाली दूसरी शादी कर विपुल शाह के साथ शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही है लेकिन पहली शादी का दर्द वह सालों बाद बयां करती नजर आई। उन्होंने बताया कि कैसे इसने उनकी जिंदगी को मौत से बद्तर कर दिया था।

Shefali Shah ने पहली शादी टूटने के बाद लिया रिस्क

शेफाली शाह की 2000 में विपुल शाह से शादी हुई थी और वह दो बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। एक्ट्रेस की पहली शादी हर्ष छाया से हुई थी। 1994 में शादी के बंधन में बंधी शेफाली 2000 में अपने पति से अलग हो गई और इस दौरान वह बताती हैं कि एक ऐसी स्थिति आई थी जब उन्हें लगा था कि वह मर सकती है लेकिन और बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। दूसरी शादी के बंधन में बंधने से पहले उन्हें इस बात का डर था कि कहीं उनके साथ एक बार फिर से ऐसा कुछ ना हो लेकिन उन्होंने रिस्क लिया।

वह कहती हैं कि “किसी ने मुझे नहीं बताया कि तुम पर्याप्त हो तुम्हें किसी की जरूरत नहीं है। किसी ने मुझे यह नहीं बताया कि तुम जैसी हो ठीक हो अगर तुम्हारे रिश्ते अच्छे हैं तो बढ़िया है लेकिन अगर नहीं है तो तुम्हारी वैल्यू पर फर्क नहीं पड़ता।”

शेफाली शाह ने बताया उम्र बढ़ने के साथ कैसे बदलती जिंदगी

दिल्ली क्राइम एक्ट्रेस शेफाली शाह कहती है कि जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है और आपको जिंदगी कई चीजें दिखाती है। तजुर्बा बढ़ने के साथ आपका समय बदलता है और आपको अलग-अलग स्थिति देखनी पड़ती है। तब आपको यह समझ आता है कि यह आपको किस तरफ ले जाएगा। हर दिन हर पल आपको अलग-अलग स्थिति का एहसास होता है और कभी-कभी ऐसा लगता है कि ऐसे में तो मैं मर जाऊंगी क्योंकि अब झेला नहीं जाता है शेफाली ने बताया कि पहली शादी के दौरान मुझे ऐसी ही फीलिंग आई थी

क्यों शेफाली शाह ने खुद की पिज्जा से तुलना

शेफाली शाह ने कहा कि इस दौरान मुझे मेरी एक दोस्त ने पूछा था कि क्या तुम इस बार फिर से रिस्क लोगी। अगर तुम्हें फिर प्यार नहीं मिला तो क्या। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं फिर भी रिस्क लूंगी अगर जिंदगी अकेले बितानी है तो मैं वही करूंगी लेकिन मैं ऐसी स्थिति में नहीं रह सकती जो मुझे खुशी ना दे मुझे कॉन्फिडेंस ना दे। एक्ट्रेस कहती हैं कि जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है आपको यह एहसास होने लगता है कि आप सबको खुश नहीं कर सकते। वह कहती है कि मैं पिज्जा नहीं हूं सबको संतुष्ट नहीं कर सकती। आप उम्र के साथ लोगों की परवाह करना बंद कर देते हैं और यही जिंदगी की सच्चाई है।

निश्चित तौर पर शेफाली शाह ने अपनी जिंदगी को लेकर जो कहा वह लोगों को शॉक्ड कर सकता है क्योंकि पर्दे पर दिल्ली क्राइम जैसी सीरीज में वह काफी बेबाक भूमिका में नजर आई हैं।

Exit mobile version