Saturday, April 19, 2025
HomeमनोरंजनBlood Cancer ने ली कराटे मास्टर Shihan Hussaini की जान लेकिन इस...

Blood Cancer ने ली कराटे मास्टर Shihan Hussaini की जान लेकिन इस वजह से हमेशा रहेंगे याद! जानें क्या कहते हैं बीमारी के बारें में एक्सपर्ट

Date:

Related stories

World Cancer Day 2025: कैंसर मरीजों के लिए वरदान बनी आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना! MP के कई इलाकों में मिला मुफ्त इलाज

World Cancer Day 2025: जैसे ही दुनिया 2025 में विश्व कैंसर दिवस मना रही है और कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रही है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) मध्य प्रदेश में लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव बनकर उभरी है।

Shihan Hussaini: साउथ फिल्मों में नजर आने वाले शिहान हुसैनी उर्फ कराटे मास्टर इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अचानक है उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा जब यह खबर आई कि Blood Cancer से पीड़ित एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने दुनिया को भले ही अलविदा कर दिया हो लेकिन अपने काम की वजह से वह हमेशा याद रहेंगे और उन्होंने समाज के लिए मौत से पहले जो योगदान दिया है उसे लोग नहीं भूल सकेंगे। इस सबके बीच आइए जानते हैं ब्लड कैंसर को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट और क्या है इस बीमारी को लेकर सच्चाई।

Blood Cancer से पीड़ित Shihan Hussaini ने समाज के लिए की थी ये बड़ी घोषणा

अगर बात करें शिहान हुसैनी की तो ब्लड कैंसर से भले ही उन्होंने अपनी जान गंवा दी लेकिन हाल ही में अपने शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान करने की उन्होंने अनाउंसमेंट की थी जिसकी वजह से वह सदियों तक याद रखे जाएंगे। अपने शरीर का इस तरह से समाज के हित के लिए दान में देना उन्हें सबसे महान बनाता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय सेतुपति की काथुवाकुला रेंदु काधल’ और ‘चेन्नई सिटी गैंगस्टर्स’ में उन्हें आखिरी बार देखा गया था।

इस तरह Shihan Hussaini को दी जाएगी श्रद्धांजलि

अगर बात करें कराटे मास्टर यानी शिहान हुसैनी की तो उनके शव को चेन्नई के बेसेंट नगर स्थित उनके घर में हाई कमांड पर रखा गया है ताकि उनके चाहने वाले उनसे जाकर मिल सके और उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि दे सके। रिपोर्ट के मुताबिक Shihan Hussaini के परिवार ने हर एक फैंस अलग अंदाज में श्रद्धांजलि देने की अपील की है इस दौरान तीर चलाकर और कराटे की कटास का प्रदर्शन कर उनके चाहने वाले उनके पार्थिव शरीर से अंतिम बार मिलेंगे।

Blood Cancer से बचने के लिए गांठ बांध लें डॉक्टर की ये बातें

शिहान हुसैनी के ब्लड कैंसर से मौत हो गई लेकिन इस बारे में पारस हेल्थ के एक्सपर्ट की माने तो उनका कहना है कि इसकी वजह से हर साल हजारों लोग प्रभावित होते हैं लेकिन अगर समय रहते इस पर ध्यान दिया जाए तो इसे बचा जा सकता है। ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और मायलोमा जैसे Blood Cancer बिना लक्षण के दिखाई देते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि ब्लड कैंसर के लक्षण की बात करें तो शरीर में अलग-अलग जगह पर गांठ आना, बुखार आना इन्फेक्शन होना, ब्लड की कमी, थकान, भूख न लगना शामिल है। 80% से 100% तक इसका इलाज संभव है भले ही अंतिम स्टेज में इस बीमारी की खबर होती हो।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories