Home मनोरंजन ‘ये कौन सा गंभीर का मैच…’ क्यों Shraddha Kapoor के 14.1 मिलियन...

‘ये कौन सा गंभीर का मैच…’ क्यों Shraddha Kapoor के 14.1 मिलियन फैंस हुए इस x पोस्ट को देख परेशान? क्या Stree 2 एक्ट्रेस देंगी जवाब

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर के x अकाउंट से एक ऐसा पोस्ट किया गया जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच सरगर्मी बढ़ गई। अब ऐसे में लोग इंतजार करने लगे कि आखिर कब एक्ट्रेस इस पर अपनी प्रतिक्रिया देती हैं।

Shraddha Kapoor
Photo Credit- Google Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor: सेलिब्रिटी की पापुलैरिटी के साथ कई समस्याएं भी उनके फैंस को परेशान कर देती है और ऐसे में फिलहाल टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है श्रद्धा कपूर जिनके x अकाउंट पर एक पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि क्या उनका अकाउंट हैक हो गया है। आखिर क्या है इस बारे में सच्चाई और क्यों यूजर्स के बीच इस तरह की बातें बनाई जाने लगी। इस सब को जानने के लिए आइए जानते हैं आखिर इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर क्यों गहमागहमी जारी है। लोग इसे देखने के बाद यह कह रहे हैं, “यह कौन सा गंभीर का मैच देख रही है।” हालांकि कुछ लोग इसका इंतजार कर रहे हैं कि एक्ट्रेस जवाब देंगी।

Shraddha Kapoor के इस पोस्ट ने रात को ही मचाई सनसनी

स्त्री 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर 14.1 मिलीयन फॉलोअर्स है जो उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में 25 मार्च को 10:18 रात को x अकाउंट से Shraddha Kapoor ने लिखा, “Easy $28. GG!।” इस पोस्ट के मायने क्या है यह तो एक्ट्रेस ही जाने लेकिन इसने सनसनी मचा दी। लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि क्या एक्ट्रेस का x अकाउंट हैक कर दिया गया है तो कुछ लोगों का कहना है कि श्रद्धा कपूर से शायद यह गलती से पोस्ट हो गया है।

श्रद्धा कपूर के फैंस करने लगे इस पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए इंतजार

Shraddha Kapoor का यह पोस्ट कुछ लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है तो इस पर एक यूजर ने कहा, “क्रिटिक मैसेज या फिर अकाउंट हैक।” एक ने कहा यह कौन सा गंभीर का मैच देख रही है। बाकी यूजर्स भी इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन श्रद्धा कपूर की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। पोस्ट की सच्चाई को जानने के लिए लोग इंतजार में है और इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं तो इसे कई यूजर्स रिट्रीट भी कर चुके हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो Shraddha Kapoor को आखिरी बार उनकी फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था जिसमें वह अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत गई। इसने कमाई में भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

Exit mobile version