Shruti Haasan: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक में नजर आ चुकी श्रुति हासन 28 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही है। यह सच है कि लोगों के बीच वह अपनी एक अलग पहचान रखती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अपनी खूबसूरती के साथ-साथ वह बालों के लिए भी लोगों के बीच टॉक ऑफ टाउन होती है। अपने लंबे और काले बालों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली श्रुति हासन आखिर ऐसा क्या करती है जिसकी वजह से वह खूबसूरत काले बालों की मालकिन है। अगर आप भी उनके काले बालों को देखकर ठीक वही तमन्ना रखती हैं तो आइए जानते हैं क्या है उनका हेयर केयर सीक्रेट।
क्या है शैंपू करने से पहले का श्रुति हासन का सीक्रेट
रणबीर इलाहाबादिया के साथ बातचीत के दौरान श्रुति हासन इस बात का खुलासा करती है कि उनके काले घने बालों का राज कुछ और नहीं बल्कि तेल है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह कोई महंगी तेल या पार्लर की वजह से है तो शायद आप गलत हैं क्योंकि उन्होंने खुद बताया कि उनके लिए हेयर केयर सीक्रेट तिल का तेल है जिसका इस्तेमाल वह करती हैं। इस दौरान वह खुद खुलासा करती हैं कि एक्ट्रेस हर दिन शैंपू नहीं करती है लेकिन ऑयलिंग उनके लिए सीक्रेट है। रणवीर आपका बाल काफी सुंदर है इस पर श्रुति हासन जवाब देती है कि यह मेरा नेचुरल कलर है।
किस तरह से तेल का इस्तेमाल करती हैं श्रुति हासन
जब श्रुति हासन से यह पूछा जाता है कि आप अपने बालों के लिए क्या करती है तब वह कहती हैं, “तेल और सिर्फ तेल। मैं तिल का तेल इस्तेमाल करती हूं।” एक्ट्रेस के मुताबिक तिल के तेल में नारियल का तेल मिलाकर या फिर तिल के तेल में बादाम का तेल मिलाकर वह अपने बालों में लगाती हैं लेकिन तिल का तेल उनके लिए जादू का काम किया। हर बार बाल धोने से पहले ऑयल का इस्तेमाल करती है। वह कहती है कि हर दिन वह बाल नहीं धोती हैं और किसी को भी हर दिन बाल नहीं धोने चाहिए।
श्रुति हासन कहती है कि “अगर मैं शूटिंग कर रही हूं तो मैं एक रात पहले बहुत सारा तेल लगाकर सोती हूं और फिर उठने के बाद बाल को धो लेती हूं। निश्चित तौर पर श्रुति हासन ने तिल के तेल को अपना सीक्रेट बताया है।
