Shweta Tiwari: इंडस्ट्री में एक मां बेटी की जोड़ी ऐसी है जो फैंस का दिल जीत लेती है। जी हां बात कर रहे हैं श्वेता तिवारी और पलक तिवारी की जो फिलहाल अपनी मॉरीशस वेकेशन की तस्वीरों से सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस उनकी तस्वीरों को किस कदर पसंद कर रहे हैं इसमें कोई शक नहीं है। यही वजह है कि यह फिलहाल टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। हालांकि ग्लैमर और खूबसूरती में एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देने वाली Shweta Tiwari और Palak Tiwari की फोटोज में से आपका किसने दिल जीता है। आइए देखते हैं मॉरीशस वेकेशन से श्वेता तिवारी और पलक तिवारी की तस्वीरें जिसने सनसनी मचा दी है।
Palak Tiwari के सामने दिखा Shweta Tiwari का बवाल लुक
श्वेता तिवारी और पलक तिवारी मॉरीशस में हॉलीडे एंजॉय करने के लिए हाल ही में पहुंची थी जहां से मां बेटी की जोड़ी ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई। बिकिनी से लेकर स्विमसूट तक में उनके अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया। कुछ लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है जहां बीते दिन Shweta Tiwari ने ब्रालेट और शॉर्ट्स में अपनी तस्वीरें शेयर की जिसने हंगामा मचा दिया। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस लुक की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और इसमें कोई शक नहीं है कि Palak Tiwari भी यहां कमतर नजर आ रही है। ब्लैक गॉगल्स प्रिंटेड ब्रालेट ब्लू डेनिम शॉर्ट्स में वह टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट कर रही है और 44 साल की उम्र में हसीना चर्चा बटोर रही है।
श्वेता तिवारी vs पलक तिवारी में बेटी ने भी बनाया लोगों को दीवाना
वहीं Shweta Tiwari से हटके अगरPalak Tiwari की बात करें तो उन्होंने भी मॉरीशस से कई तस्वीरें शेयर की। बॉडीकॉन फ्लोर लेंथ साटन गाउन से लेकर बिकिनी को कस्टमाइज्ड डिजाइन में पहनी हुई पलक तिवारी की अदाओं पर लोग मर मिटने के लिए तैयार रहते हैं। जहां उनके इस पिंक और पर्पल बिकिनी लुक ने लोगों का खूब ध्यान खींचा जिसे वह काफी खूबसूरत अंदाज में कैरी करती हुई दिखी है। उनकी अदाओं पर लोग प्यार लुटाने पर मजबूर हो गए लेकिन श्वेता तिवारी भी फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुई है।
मॉरीशस से श्वेता तिवारी और पलक तिवारी की होली डे तस्वीरें खूब सुर्खियों में है लेकिन आपको इनमें से कौन सी सबसे ज्यादा पसंद आई है।