Home मनोरंजन मॉरीशस में ब्रालेट के बाद बीच लुक से फिर Palak Tiwari और...

मॉरीशस में ब्रालेट के बाद बीच लुक से फिर Palak Tiwari और Shweta Tiwari एक दूसरे को दे रही शिकस्त! लेटेस्ट धांसू फोटोज से मचाई सनसनी

Palak Tiwari: पलक तिवारी के न्यू बीच लुक ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी लेकिन श्वेता तिवारी एक बार फिर से भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। आइए देखते हैं उनकी लेटेस्ट फोटोज जो वाकई काफी खूबसूरत है।

Palak Tiwari
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Palak Tiwari

Palak Tiwari: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी फिलहाल मॉरीशस हॉलीडे को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। जहां बीते दिन उन्होंने अपनी मां के साथ ब्रालेट में तस्वीरें शेयर की थी तो अब इस सबके बीच बिकनी लुक को जिस तरह से स्टाइल करती हुई नजर आई उसने लोगों का दिल जीत लिया है। मॉरीशस में मां-बेटी की यह जोड़ी चर्चा में बनी हुई है। एक बार फिर से Shweta Tiwari और Palak Tiwari एक दूसरे को टक्कर देती हुई दिखी है। न्यू बीच लोक से इंटरनेट पर उन्होंने सनसनी मचा दी है। आइए देखते हैं धांसू लेटेस्ट फोटोज।

Palak Tiwari के इस न्यू कस्टमाइज्ड बिकिनी से मचा बवाल

जहां तक पलक तिवारी की लेटेस्ट फोटोज की बात करें तो वह पर्पल बिकनी के ऊपर पिंक नेट ऑफ शोल्डर टॉप को शॉर्ट स्कर्ट के साथ पेयर कर रही है जिसमें उनका बीच लुक परफेक्ट नजर आ रहा है। मेसी हेयरस्टाइल से वह अपने इस लुक में चार चांद लगा नहीं है। ग्लोइंग नेचुरल मेकअप में उनकी खूबसूरती देखने लायक है और इन फोटोस को शेयर करते हुए उन्होंने यह बता दिया कि वह बीच पर किस कदर एंजॉय कर रही हैं। अलग-अलग झलकियों में Palak Tiwari फूल ऑन बीच बेबी बनी हुई है और तस्वीरों को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

पलक तिवारी से हटके Shweta Tiwari ने भी चुराई लाइमलाइट

इस सबसे हटके Palak Tiwari की मां श्वेता तिवारी ने भी अपने नए अंदाज से सोशल मीडिया पर लोगों का दिल चुराने में कामयाब हुई है। उन्होंने कहा, “जहां समय रुक गया था और दिल भरे हुए थे।” इस दौरान उन्होंने अपने बेटे के साथ कई झलकियां शेयर की जहां कलरफुल मैक्सी ड्रेस से वह अपने बीच लुक में बवाल मचा रही है। गोल्डन हूप इयररिंग्स, गॉगल्स के साथ खुले बालों में Shweta Tiwari की खूबसूरती देखने लायक है और उनके इस अंदाज पर फैंस प्यार लूटने में पीछे नहीं है। इन फोटोज को एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

Palak Tiwari और श्वेता तिवारी बीच लोक से फिलहाल एक बार फिर चर्चा में आ गई है लेकिन आपको कौन है ज्यादा पसंद।

Exit mobile version