बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होममनोरंजनक्या नो मेकअप में Shweta Tiwari पैप्स को देख हुई खफा, साड़ी...

क्या नो मेकअप में Shweta Tiwari पैप्स को देख हुई खफा, साड़ी के बाद वीडियो में दिखा वेस्टर्न अवतार

Date:

Related stories

Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी को हाल ही में Tamannah Bhatia और डायना पेंटी की वेब सीरीज Do You Wanna Partner में देखा गया जिसमें उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। हालांकि इस सब के बीच उन्हें एक बार फिर से स्पॉट किया गया जहां वह खफा नजर आती है। हालांकि बाद में उनके चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल भी दिखाई देती है। बीते दिन साड़ी में जबर्दस्त अंदाज Shweta Tiwari का खूब चर्चा में रहा था लेकिन इस सबके बीच उन्हें नो मेकअप लुक में देखा गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है हालांकि इस दौरान उनका मूड काफी अलग नजर आया।

क्यों श्वेता तिवारी हुई मीडिया को देख शॉक्ड

इंस्टेंटबॉलीवुड इंस्टाग्राम चैनल से वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया कि Shweta Tiwari बांद्रा में स्पॉट हुई लेकिन वह सॉफ्ट हो गई। वीडियो में श्वेता तिवारी को मीडिया रोकती है तब एक्ट्रेस कहती है अभी सच बताओ कि तुम लोगों को किसने बुलाया। ऐसे में पैप्स कहते हैं अपने मन से आए। श्वेता वीडियो में यह भी कहती हुई नजर आती है कि तुम लोगों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कॉलेज छोड़कर कैमरा लेकर आ गए हो। श्वेता तिवारी मुस्कुरा कर बात करती हुई नजर आती है और पैप्स के साथ चिट चैट करती है।

वेस्टर्न से पहले साड़ी में दीवाना बना गई थी Shweta Tiwari

इस दौरान श्वेता तिवारी टाइट फिट टी-शर्ट को फ्लेयर्ड जींस के साथ कैरी करती हुई दिखी। यह सच है कि उनका यह Western लुक भी वाकई जान लेवा है। वहीं बीते दिन उन्होंने मैरून साड़ी में अपना एक खूबसूरत अंदाज सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें साड़ी में खूबसूरत नारी को देखकर फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे थे। उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। इस सबके बीच वेस्टर्न लुक भी सुर्खियों में है जहां बिना मेकअप के भी उनकी खूबसूरती निखर कर सामने आ रही है।

फिलहाल Shweta Tiwari वेब सीरीज डू यू वाना पार्टनर को लेकर चर्चा में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories