Home मनोरंजन Sikandar Advance Booking: ‘कौन है बेहतर डांसर…’ Aamir Khan संग Salman Khan...

Sikandar Advance Booking: ‘कौन है बेहतर डांसर…’ Aamir Khan संग Salman Khan का तकरार! टिकट के लिए बेकाबू हो रहा दिल्लीवालों का क्रेज

Sikandar Advance Booking: जहां एक तरफ एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी सिकंदर चर्चा में है तो दूसरी तरफ गजनी और सिकंदर की तकरार पर लोगों की नजर बनी हुई है जिसका एक और वीडियो सलमान खान ने जारी किया है। इस सब के बीच आइए देखते हैं आखिर एडवांस बुकिंग का क्या है हाल।

Photo Credit- Google Sikandar Advance Booking

Sikandar Advance Booking: कुछ सितारे ऐसे हैं जिनका बॉलीवुड में एक अलग ही जलवा है और इनके लिए फैंस की बेचैनी सिर्फ उनके नाम मात्र से देखी जाती है। इस लिस्ट में शामिल है Aamir Khan और सलमान खान ऐसे में जब दोनों की एक साथ मुलाकात हुई तो निश्चित तौर पर फैंस का क्रेज तो देखने लायक होगा। जहां एक तरफ Salman Khan और आमिर खान के साथ Sikandar निर्देशक एआर मुरुगदास जबरदस्त वीडियो लेकर आने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ सिकंदर एडवांस बुकिंग भाईजान को लेकर फैंस के प्यार को दिखाने के लिए काफी है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Sikandar Advance Booking देख Salman Khan के फैंस खुशी से चहक उठेंगे

अगर sacnilk की रिपोर्ट्स की बात करें तो सिकंदर एडवांस बुकिंग के लिए हिंदी में 2D में दो करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस बताया जा रहा है जहां 9470 शो के लिए 76000 से ज्यादा टिकट की बिक्री हो चुकी है। वहीं IMAX 2D की बात करें तो 5 शो के लिए 282 टिकट की बिक्री हुई है। ऐसे में 136610 से ज्यादा ग्रॉस बताया जा रहा है। ब्लॉक सीट में 6.61 करोड़ का ग्रास और ऑल इंडिया में 2.22 करोड़ रुपए का ग्रॉस है जो Sikandar की पापुलैरिटी और सलमान खान को लेकर क्रेज दिखाने के लिए काफी है।

सलमान काम पर आया सिकंदर एडवांस बुकिंग को लेकर दिल्लीवालों का दिल

पूरे भारतवर्ष की बात करें तो सबसे ज्यादा दिल्ली वालों पर Sikandar Advance Booking का खुमार देखा जा रहा है। सलमान खान के फैंस एक भी मौका गवाना नहीं चाहते हैं और लगातार टिकट की बिक्री हो रही है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर की बात करें तो 44.59 लाख ग्रॉस और ब्लॉक सीट के साथ 1.17 करोड़ बताया जा रहा है। इसके साथ ही टिकट की ताबड़तोड़ बिक्री हो रही है।

क्यों हो रहा Salman Khan और आमिर खान की तकरार

वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वह लिखते हैं, “अमर प्रेम का अंदाज एआर मुरुगदोस के साथ।” इस वीडियो में निर्देशक के साथ Aamir Khan जो गजनी में नजर आ चुके हैं और सलमान नजर आते हैं। जहां आमिर खान पूछते सलमान और मुझमें कौन बेहतर डांसर है। उसके बाद वहां का माहौल पूरा शांत हो जाता है। पूरा मजेदार वीडियो बहुत जल्द जारी किया जाने वाला है।

30 मार्च को एआर मुरुगदास के निर्देशन में Sikandar रिलीज हो रही है और फैंस का खुमार लगातार जारी है। सिकंदर फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग ग्रॉस देखकर यह तो अंदाजा लगाया जा सकता की इसे लेकर फिलहाल एक जबरदस्त क्रेज है।

Exit mobile version