Sikandar Trailer: भाईजान Salman Khan आ गए वापस और रश्मिका मंदाना के साथ जल्द गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं। सिकंदर फिल्म के गाने के बाद इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही 30 मार्च को दस्तक देने वाली है लेकिन इससे एक हफ्ते पहले Sikandar Trailer जारी किया गया और इसे लोगों से जिस कदर प्यार मिल रहा है यह सलमान खान और उनके चाहने वाले के बीच प्यार को दिखाने के लिए काफी है। सिकंदर ट्रेलर में फंस के लिए वह सब कुछ है जो इसे स्पेशल बनाती है।
Sikandar Trailer से हर एक डायलॉग से Salman Khan ने जीता दिल
Credit- NadiadwalaGrandson
सिकंदर ट्रेलर में सलमान खान का एक्शन और रश्मिका मंदाना के साथ उनकी केमिस्ट्री और रोमांस निश्चित तौर पर इस फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस की बेताबी बढ़ गई है। Sikandar Trailer से डायलॉग की तो एक जगह पर Salman Khan कहते हुए नजर आते हैं, “मेरे गुस्से पर मेरा फुल कंट्रोल है लेकिन इस हरकत की वजह से गुस्से ने मेरा फुल कंट्रोल ले लिया है।” एक जगह पर वह कहते हुए दिखते हैं, “आप हमको घर के बाहर ढूंढ रहे हो और हम आपका आपके घर में इंतजार कर रहे हैं। तो सलमान खान कहते नजर आते हैं, “सच्चे दिल से की गई 100 गलतियां माफ़ लेकिन जानबूझकर कर की गई एक भी गलती के लिए कोई भी माफी नहीं।” इसके साथ ही 3 मिनट 37 सेकंड के वीडियो में एक से बढ़कर एक डायलॉग है।
सिकंदर ट्रेलर देखने के क्या कह रहे Salman Khan के दीवाने फैंस
सलमान खान रश्मिका मंदाना की फिल्म Sikandar के ट्रेलर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड का बाप एकदम बवाल।” तो एक ने कहा अब तो 30 मार्च को सिनेमाघरों में सुनामी आने वाली है। एक ने लिखा रोंगटे खड़े हो गए। एक यूजर ने Salman Khan के इस ट्रेलर को मेगा ब्लॉकबस्टर कहा है। जब ट्रेलर को लेकर इस कदर क्रेज देखा जा रहा है तो फिल्म रिलीज के बाद क्या हाल होगा यह कहना गलत नहीं है। यही वजह है कि डायलॉग से लेकर सलमान खान के एक्शन तक की लोग तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। यह फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा।
ईद के मौके पर यह क्या कमाल दिखाती है इस पर अब लोगों की नजरें बनी रहेगी लेकिन सिकंदर ट्रेलर देख निश्चित तौर पर फैंस का बुरा हाल हो गया है। Sikandar Trailer में अंजनी धवन, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, श्रमण जोशी की भी झलक दिखाई गई है।