Home मनोरंजन उफ ये क्या हुआ? रिलीज से पहले ही खुल गया Salman Khan...

उफ ये क्या हुआ? रिलीज से पहले ही खुल गया Salman Khan की Sikandar का सस्पेंस, सोशल मीडिया पर आयी मीम्स की बाढ़

Salman Khan की Sikandar 30 मार्च को रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले ये चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के डायरेक्टर ने मूवी की स्टोरी लाइन पर एक बयान दिया है। जिससे पता चलता है कि, ये किस तरह की मूवी होगी?

0
Sikandar
Picture Credit: Google Sikandar

Sikandar: बॉलीवुड के साथ फैंस के भाईजान Salman Khan और एक्ट्रेस Rashmika Mandanna की फिल्म Sikandar 30 मार्च को Eid के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस मूवी के प्रमोशन से फिलहाल अभी दबंग खान ने दूरी बनाई हुई है। खबरों की मानें तो जान के खतरे के चलते उन्होंने सिंकदर फिल्म के प्रमोशन से दूरी बनाई हुई है। इस बीच Upcoming Film के डायरेक्टर A. R. Murugadoss ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसे जानने के बाद फैंस को लग रहा है कि, ये क्या हुआ रिलीज से पहले ही सस्पेस से पर्दा हट गया?

Salman Khan की Sikandar के रिलीज से पहले ये क्या बोल गए डारेक्टर साहब

आपको बता दें,ऐसी खबर चल रही है कि, सुरक्षा कारणों के चलते सलमान खान ने सिकंदर के प्रमोशन से दूरी बनाई हुई है। इस बीच मूवी के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में बता दिया है कि, जहां एक तरफ सिकंदर में सलमान खान की धांसू एंट्री होगी तो वहीं, इसका क्लाइमैक्स इमोशनल होने वाला है। उन्होंने बताया कि, मूवी का एंड सभी को चौंका देगा। फिल्म में Aamir Khan की फिल्म ‘गजनी’ जैसा इमोशनल टच देखने को मिलने वाला है। डायरेक्टर ने जिस तरह से फिल्म के एक्शन और इमोशनल टच को बताया है, उससे फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि, इस बार Salman Khan कुछ नया और अलग लाने वाले हैं।

Sikandar में Salman Khan की एंट्री पर बन रहे मीम

Salman Khan और Rashmika Mandanna की फिल्म Sikandar अभी रिलीज नहीं हुई है। लेकिन फैंस के बीच इसका क्रेज पूरा देखने को मिल रहा है। दंबन खान की एक्टिंग और एक्शन का अभी से ही फैंस ने अंदाजा लगाना शुरु कर दिया है। यही वजह है कि, वह मीम्स बना रहे हैं।

Being ADARSH नाम के एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही लिखा है, “एसके का परिचय दमदार होगा, इंटरवल सीक्वेंस, इमोशनल सीन और क्लाइमेक्स, हर एक का अपना अलग पंच है।”

King Kohli नाम के एक्स हैंडल से सलमान खान के लुक को शेयर किया गया है और इसे ब्लॉकबस्टर बताया गया है।

Exit mobile version