Samantha Ruth Prabhu: पिछले कुछ दिनों से Alimony शब्द को आप बार-बार सुन या फिर पढ़ रहे होंगे, लेकिन क्या आपको पता है तलाक के बाद सेलिब्रेटीज के आगे ये शब्द क्यों जुड़ जाता है? सरल शब्दों में इसका अर्थ होता है गुजारा भत्ता। जिसे पति अपनी बीवी को तलाक के बाद देता है। अभी हालहि में क्रिकेटर Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma की तलाक हुई है। जिसमें उन्होंने अपनी एक्स वाइफ को 4 करोड़ 75 लाख रुपए देने का फैसला किया है। इस एलिमनी रकम के साथ अब उन लोगों के नाम की भी चर्चा होने लगी है जिन्हें, सबसे ज्यादा गुजारा भत्ता मिला है। वहीं, दूसरी तरफ साउथ ब्यूटी और एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu का नाम इसलिए सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि उन्होंने तलाक के बाद 200 करोड़ की एलिमनी को ठुकरा दिया। तलाक के बाद Naga Chaitanya ने उन्हें 200 करोड़ रुपए देने की कोशिश की थी। लेकिन सामांथा रुथ प्रभु ने मना कर दिया।
Samantha Ruth Prabhu ने क्यों ठुकरा दी थी एक्स पति Naga Chaitanya की Alimony
आपको बता दें, सामांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने बहुत ही धूमधाम से साल 2017 में शादी की थी। ये एक महंगी शादी थी। फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते थे। लेकिन अचानक से शादी के 4 साल बाद साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद नागा ने अपनी एक्स पत्नी को 200 करोड़ का गुजारा भत्ता देने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया। साउथ एक्ट्रेस का मानना है कि, जब रिश्ता ही नहीं बचा तो ये पैसा उनके किसी काम का नहीं है। सामांथा को तलाक देने के बाद Naga Chaitanya ने साल 2024 में Sobhita Dhulipala से शादी रचा ली। रिश्ता खत्म होने के बाद एक्ट्रेस काफी टूट गई थी। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और ऊं उं अंटावा’ जैसे सुपरहिट आइटम नंबर देकर फिल्म जगत में अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़ दिए।
Bollywood के किन सितारों ने चुकाई Highest Alimony ?
आपको बता दें, बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक Hrithik Roshan और Sussanne Khan का माना जाता है। ऐसी खबरें हैं कि, एक्टर ने अपनी पूर्व पत्नी को 400 करोड़ का गुजारा भत्ता दिया था।वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का जब पति संजय कपूर से रिश्ता खत्म हुआ तो ऐसी खबर आयी थी कि, उन्हें 70 करोड़ की एलिमनी मिली है। वहीं, Malaika Arora और Arbaaz Khan की तलाक हुई थी तो एक्टर ने अपनी एक्स पत्नी को 15 करोड़ के आस-पास एलिमनी दी थी।