Home मनोरंजन L2 Empuraan: क्या Salman की Sikandar पर ब्रेक लगाएगी मोहनलाल की फिल्म!...

L2 Empuraan: क्या Salman की Sikandar पर ब्रेक लगाएगी मोहनलाल की फिल्म! जानिए कैसे Allu Arjun की Pushpa 2 और SRK को दे रहे टक्कर

L2 Empuraan: मोहनलाल की फिल्म एल 2: एम्पुरान की टिकट बिक्री को लेकर एक अलग ही क्रेज देखा जा रहा है और यह कहीं ना कहीं शाहरुख खान की जवान और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के अलावा सलमान खान की सिकंदर रिलीज से पहले मुसीबत बनी है। आइए जानते हैं कैसे।

0
L2 Empuraan
Photo Credit- Google L2 Empuraan

L2 Empuraan: Salman Khan की सिकंदर को लेकर बॉलीवुड में क्या क्रेज है इस बात को बयां करने की जरूरत नहीं है लेकिन इस सबके बीच Mohanlal की मलयालम फिल्म एल 2: एम्पुरान भी लगातार चर्चा में है जिसका खुमार देश ही नहीं विदेश में भी देखा जा रहा है। ऐसे में जब विदेश में टिकट की बुकिंग शुरू हुई तो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। कहीं ना कहीं यह सलमान खान की Sikandar को टक्कर दे सकती है तो दूसरी तरफ टिकट बुकिंग के मामले में शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन को भी टक्कर दे रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

रिलीज से पहले देखें मोहनलाल की L2 Empuraan की कमाई

Mohanlal की एल 2: एम्पुरान की बात करें तो फर्स्ट डे के लिए प्री सेल्स में 1.68 मिलियन डॉलर की कमाई बताई जा रही है। विदेश में फिल्म का डंका देखा जा रहा है। अगर इंडियन करेंसी में बात करें तो यह 14.50 करोड़ रुपए के आसपास है। बता दे कि फिल्म हिंदी तमिल तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज होने वाली है। मलयालम फिल्म की रिलीज से पहले यह कमाई निश्चित तौर पर 30 मार्च को रिलीज होने वाली Salman Khan की सिकंदर के लिए भी मुसीबत बन सकती है लेकिन फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी है।

टिकट बिक्री में दिख रहा Mohanlal की L2 Empuraan का कमाल

वहीं bookmyshow पर टिकट बिक्री की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक पहले घंटे में एल 2: एम्पुरान की 14000 से ज्यादा टिकट की बिक्री हुई है। ऐसे में अगर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की बात करें तो इसने पहले घंटे में करीब 1 लाख टिकट की बिक्री की थी। वहीं Shah Rukh Khan की Jawan के लिए 2 घंटे के भीतर 41000 से ज्यादा टिकट बिके थे लेकिन पूरे आंकड़े पर ध्यान दें तो निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं टॉप फिल्मों को टक्कर दे रही है। यह सच है कि मोहनलाल की पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित एल 2: एम्पुरान को लेकर क्रेज देखा जा रहा है।

Exit mobile version