Home मनोरंजन Sikandar: ‘पूरी सिनेमा हॉल नाचेगी…’ IMAX फॉर्मेट में भी Salman Khan की...

Sikandar: ‘पूरी सिनेमा हॉल नाचेगी…’ IMAX फॉर्मेट में भी Salman Khan की फिल्म का उठा पाएंगे लुत्फ! रिलीज डेट देख फैंस सहित सेलेब्स भी हुए क्रेजी

आखिर कब हो रही है सलमान खान की सिकंदर रिलीज, आइए जानते हैं एक्टर ने खुद क्या कहा और फैंस क्यों हुए क्रेजी। सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई बेताबी। खास बात यह है कि यह फ्राईडे रिलीज नहीं हो रही है।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram Sikandar

Sikandar: सलमान खान के फैंस को स्पेशल सरप्राइज मिला और अचानक से ही सुपरस्टार की फिल्म सिकंदर की रिलीज तारीख की घोषणा कर दी गई। हालांकि पहले से ही बात सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में थी कि यह फ्राईडे रिलीज नहीं हो रही है और ऐसे में Salman Khan ने जो अपडेट दिया वह लोगों लोगों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। ईद के मौके पर आखिर कब हो रही है Sikandar Release और इसे जानने के बाद फैंस का क्रेज देखने लायक है। सोशल मीडिया पर फैंस अपनी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे।

आखिर कब रिलीज हो रही है सलमान खान की सिकंदर

Salman Khan ने इस बात की जानकारी दी कि “30 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघर में मिलते हैं।” साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर जिसके निर्देशक ए आर मुरुगदास हैं।

Salman Khan की Sikandar को इस खास फॉर्मेट में कर सकते हैं एंजॉय

वहीं मूवी क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि सिकंदर IMAX फॉर्मेट में भी आ रही है। यह लोगों को एंटरटेनमेंट का दोगुना मजा देने के लिए काफी है और रश्मिका मंदाना के साथ सलमान खान का रोमांस और जबर्दस्त अंदाज देखने के लिए तैयार होने की जरूरत है।

Sikandar Release Date क्रेजी दिखे Salman Khan के फैंस और ये सेलेब्स

सलमान खान की सिकंदर को लेकर फैंस बेताब हैं और ऐसे में एक यूजर ने कहा, “इस बार सिकंदर अकेले नहीं पूरी सिनेमा हॉल नाचेगी।” दूसरे ने कहा, “वाह रिलीज डेट पर आ गई हैं। 30 मार्च ऑल टाइम सुपर ब्लॉकबस्टर सिकंदर।” एक ने कहा, “फर्स्ट शो बुक अपना भाई जान है।” तो एक ने कहा ईद पर इंटरनेशनल ब्लॉकबस्टर। न सिर्फ फैंस बल्कि बिग बॉस फेम तजिंदर बग्गा ने बेस्ट विशेस कहा है तो वहीं राखी सावंत ने लिखा, “सुपरहिट भाई।”

बता दें कि Salman Khan की Sikandar को देखने के लिए फैंस इसलिए भी बेताब हो गए हैं क्योंकि यह वीकेंड यानी रविवार को रिलीज हो रही है।

Exit mobile version