Sky Force Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म स्काई फोर्स के प्रदर्शन पर लोग दिवाने होते नज़र आ रहे है। फिल्म में Akshay Kumar और वीर पहारिया का दमदार डुओ फैन्स को अपने तरफ खींचता नज़र आ रहा है। इतना ही नही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। लेकिन बावजूद इसके फिल्म स्काई फोर्स Hrithik की फिल्म फाइटर के सामने फिंका पड़ता नज़र आ रहा है। पीछले साल रिलीज़ हुई ऋतिक की फिल्म Fighter की कमाई के आस पास भी अक्षय कुमार और Veer Paharia की फिल्म नही पहुँच पाई है। स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 में आइए जानते है दोनो फिल्मो का हाल।

Sky Force Box Office Collection Day 10 मे फिल्म जल्द पार करेगी 100 करोड़ का आंकड़ा
स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 में बात अगर फिल्म की करे तो Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर 12.25 करोड़ से हुई है। जिसके बाद फिल्म लगातार एक अच्छा प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। लेकिन बावजूद इसके फिल्म स्काई फोर्स पीछले साल आई Hrithik की फिल्म फाइटर के सामने नही टिक पा रही है। Sky Force Box Office Collection Day 10 में बात अगर अक्षय कुमार और Veer Paharia की फिल्म स्काई फोर्स की करें तो फिल्म ने अपने 10वें दिन 5.25 करोड़ की कमाई की है। मगर बावजूद इसके फिल्म ऋतिक की फिल्म Fighter के आंकड़े को पार नही कर पाई है।
Hrithik की फिल्म के आगे नही चल रहा Akshay Kumar और Veer Paharia का जोर
जानकारी के लिए बता दे कि पीछले साल रिलीज हुई Hrithik की फिल्म फाइटर ने अपने 10वें दिन करीब 10.5 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया था। ऋतिक की फिल्म फाइटर की ये कमाई Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स के कमाई से डबल है। यही कारण है कि अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स 99 करोड़ की कमाई के बाद भी फिल्म Fighter के आस पास भी नही पहुँच पाई है। वही Sky Force Box Office Collection Day 10 में बात अगर फिल्म स्काई फोर्स की करे तो फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और Veer Paharia के साथ साथ सारा अली खान भी अपना जलवा बिखेरती नज़र आ रही है।