Sky Force Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार और Veer Paharia की फिल्म स्काई फोर्स की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत हुई है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.25 करोड़ रुपए से शुरुआत की है। वही फिल्म स्काई फोर्स से वीर पहारिया अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की है। फिल्म स्काई फोर्स को इस साल 24 जनवरी को रिलीज़ किया गया। वही बात अगर पीछले साल रिलीज़ हुई फिल्म फाइटर की करे तो Deepika की फिल्म फाइटर के सामने Akshay Kumar की फिल्म धराशाई होती नज़र आ रही है। स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 में जानेंगे फिल्म स्काई फोर्स और दीपिका की फिल्म Fighter का हाल।

Sky Force Box Office Collection Day 4 अक्षय कुमार कि फिल्म की कमाई घटी
स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 में बात अगर Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म की करे तो फिल्म ने अपने पहले 3 दिन काफी अच्छी कमाई करती नज़र आई है। जहाँ अक्षय कुमार और Veer Paharia की फिल्म ने अपने दूसरे और तीसरे दिन 22 और 28 करोड़ की कमाई की है। वही फिल्म अपने चौथे दीन फसलती नज़र आ रही है। अक्षय और वीर की फिल्म ने अपने चौथे दिन 6.25 करोड़ की कमाई की है। वहीं Sky Force Box Office Collection Day 4 में बात अगर दीपिका की फिल्म Fighter की करे तो, Deepika की फिल्म फाइटर ने अपने चौथे दिन 29 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड सेट किया है। जिसके बाद से ये कहा जा रहा है कि फिल्म स्काई फोर्स फाइटर से मात खाती दिखाई दे रही है।
दोनो फिल्मो में है ये आम बात
जानकारी के लिए बता दे कि Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स एक एक्शन फिल्म है। फिल्म को भारतीय वायू सेना पर बनाया गया है। Sky Force Box Office Collection Day 4 में बात अगर फिल्म के कास्ट की करे तो फिल्म में अक्षय कुमार और Veer Paharia के साथ सारा अली खान भी नज़र आ रही है। इसके स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 में बात अगर दीपिका की फिल्म Fighter की करे तो फिल्म फाइटर भी इंडियन एयर फोर्स पर बनाई गई फिल्म है। फिल्म फाइटर में Deepika के साथ ऋतिक रोशन भी मुख्य किरदार में नज़र आए थे।