Sky Force Song Maaye: वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार फिलहाल अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स के सॉन्ग माये’ को लेकर चर्चा में हैं। Sky Force Song Maaye सुनने के बाद निश्चित तौर पर देशभक्ति का जुनून और जज्बा लोगों के दिलों में हिलोरे मारने के लिए काफी है। माये सॉन्ग सुनने के बाद शायद आप भी इसकी धुन और लिरिक्स में खो जाए। ऐसे में की लांचिंग के दौरान भी एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसकी झलक खुद मेकर्स और Akshay Kumar ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई है। यह आपके दिल को लुभाने के लिए काफी है और इसे देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
Sky Force Song Maaye लॉन्चिंग का सीन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
दरअसल अक्षय कुमार ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “माये की लॉन्चिंग देशभक्ति के रंग में रंग गई जिसमें हमारा तिरंगा सबसे आगे रहा।” स्काई फोर्स सॉन्ग माई के लांचिंग के दौरान जयपुर का यह वीडियो है जहां देश को जिस तरह से श्रद्धांजलि दी गई वह इमोशनल है और आपको भावुक कर देने के लिए काफी है। यहां Akshay Kumar और Veer Pahariya ने एक जबरदस्त सलामी के साथ Sky Force Song Maaye का अनावरण किया जब चारों ओर तिरंगा लहरा रही है और यह निश्चित तौर पर रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य है।
Sky Force Song Maaye कर रहा Youtube पर ट्रेंड
जहां तक बात करें स्काइ फोर्स सॉन्ग माये की तो अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अंदाज़ ने इस पर चार चांद लगाने का काम किया है। यही वजह है कि फिलहाल यूट्यूब पर ट्रेंडिंग म्यूजिक की लिस्ट में यह 16वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। मनोज मुंतशिर के लिरिक्स और बी प्राक की आवाज इस गाने में खूबसूरती और इमोशंस देने में असरदार रहा है।
स्काई फोर्स फिल्म को लेकर जुनून लोगों के बीच लगातार देखा जा रहा है और माये गाना भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। Akshay Kumar, सारा अली खान, Veer Pahariya और निम्रत कौर की फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।