Home Viral खबर Sofik Viral Video: एमएमएस कांड के बीच इस हाल में दिखे सोफिक...

Sofik Viral Video: एमएमएस कांड के बीच इस हाल में दिखे सोफिक तो सोनाली ने खुद को कहा ‘कोलकाता का रसगुल्ला’, वीडियो देख शर्म से हो जाएंगे लाल

Sofik Viral Video: सोफिक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां बंगाली इनफ्लुएंसर के अलावा उनकी कथित गर्लफ्रेंड सोनाली का डांस भी खूब चर्चा में है जिसमें वह खुद को कोलकाता का रसगुल्ला बताती है।

Sofik Viral Video
Photo Credit- Google Sofik Viral Video

Sofik Viral Video: बंगाल के इनफ्लुएंसर सोफिक का बीते दिन कथित तौर पर एमएमएस वायरल हुआ था जिसकी सच्चाई अभी भी एक राज है। कुछ लोग इसे सिर्फ एआई जेनरेटेड बता रहे हैं तो कुछ को यह वास्तविक लग रहा है। हालांकि इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सोफिक एसके और सोनाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां सोनाली खुद को कोलकाता का रसगुल्ला बताती हुई दिखी तो वहीं छत पर सोफिक नजर आ रहे हैं। सोफिक वायरल वीडियो में एमएमएस लीक होने के बाद से कई अकाउंट से उनके वीडियो और तस्वीरें खूब चर्चा में है और विवादों की वजह बनी हैं।

छत पर ये क्या करते दिखे सोफिक

सोफिक वायरल वीडियो के बीच उनका एक नया वीडियो चर्चा में है जहां सोफिक अपनी छत पर रील बना रहे हैं। इस दौरान उनका इमोशनल साइड दिख रहा है। वीडियो को 32000 से ज्यादा लाइक मिले हैं और 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो 1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। वीडियो में सोफिक की हालत देखकर लोग एक बार फिर कमेंट करने में पीछे नहीं हैं। उनके एमएमएस लीक को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Sofik Viral Video के बीच क्यों विवादों में आई सोनाली

वहीं दूसरी तरफ सोफिक वायरल वीडियो से हटकर उनकी गर्लफ्रेंड सोनाली का भी एक वीडियो चर्चा में है जहां वह लोगों की मौजूदगी में ‘आमी कोलकाता रसगुल्ला’ पर डांस करती हुई दिख रही है। ब्लैक टॉप और पेंट में उनके इस धमाकेदार डांस को देखकर आपकी निगाहें अटक जाएगी जिसे ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं। आप भी इस खतरनाक वीडियो को देख दंग रह जाएंगे क्योंकि यह काफी हटके हैं। जहां सोनाली अपनी अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही है। वीडियो को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

गौरतलब है कि सोफिक वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फेक आईडी भी बन रहे हैं जिससे उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं। हालांकि इन वीडियो की सच्चाई और यह कब की है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version