Home मनोरंजन Son Of Sardaar 2: छोटा पैकेट बड़ा धमाका! 49 सेकेंड में Ajay...

Son Of Sardaar 2: छोटा पैकेट बड़ा धमाका! 49 सेकेंड में Ajay Devgn ने Mrunal Thakur और रवि किशन संग लगाया तड़का, बेहाल हुए वीडियो देख लोग

Son Of Sardaar 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ रवि किशन की सन ऑफ सरदार 2 का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया है जो वाकई काफी मजेदार है। 49 सेकंड में सभी स्टार कास्ट की चर्चा होने लगी जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Son Of Sardaar 2
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Son Of Sardaar 2

Son Of Sardaar 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया है जिसे लेकर यह खबर आ रही है कि काजोल की मां फिल्म के साथ इसे सिनेमाघर में भी दिखाई जा सकती है। हालांकि इस सबसे हटके Son Of Sardaar 2 ऑफिशल अनाउंसमेंट वीडियो देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर इस वीडियो ने लोगों को हंसते-हंसते बेहाल कर दिया है जहां गोलियों की आवाज के साथ-साथ Ajay Devgn और Mrunal Thakur के रोमांस के भी झलक दिखाई देती है। यह वीडियो मजेदार है और सन ऑफ सरदार 2 के लिए बेताब करने के लिए काफी है।

अजय देवगन की फायर फिल्म Son Of Sardaar 2 की झलक ने लगाई आग

Credit- DevgnFilms

जहां 49 सेकेंड के सन ऑफ सरदार 2 अनाउंसमेंट वीडियो में जस्सी बने हुए Ajay Devgn तो राबिया के किरदार में मृणाल ठाकुर तो राजा बने हुए Ravi Kishan नजर आए। हर स्टारकास्ट की झलक दिखाई देती है। अब ऐसे में Son Of Sardaar 2 के इस वीडियो को देखने के बाद लोग हंस हंस कर बेहाल नजर आ रहे हैं। जहां अंत में अजय देवगन की आवाज आती है पाजी कभी हंस भी लिया करो। 49 सेकंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मजा दी और लोग इस पर ताबड़तोड़ कमेंट करने लगे।

सन ऑफ सरदार 2 के इस वीडियो को देख फैंस ने Ajay Devgn के लिए दिखाई दीवानगी

Son Of Sardaar 2 के वीडियो को देखकर अजय देवगन के फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। जहां एक यूजर ने कहा धमाकेदार था इतना छोटा था तो भी बहुत जोरदार था आग लगा देग। एक ने कहा, “जस्सी डायलॉग मिस कर रहा हूं कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है अगर दुनिया में सरदार नहीं होता तो क्या होता।” एक ने कहा पाजी कभी हंस लिया करो डायलॉग। बाकी यूजर्स भी Mrunal Thakur के साथ Ajay Devgn की सन ऑफ सरदार 2 के लिए उत्साहित है और इसका इंतजार कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि Son Of Sardaar 2 के वीडियो को 27 जून को काजोल की फिल्म मां के साथ सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है। वहीं देवगन फिल्म यूट्यूब से इस वीडियो को जारी किया गया जिसे लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में यह 25 जुलाई को दस्तक देने वाली है।

Exit mobile version