Home मनोरंजन Nikita Roy की Kaali Raatein में दिखा Sonakshi Sinha का बेखौफ अंदाज!...

Nikita Roy की Kaali Raatein में दिखा Sonakshi Sinha का बेखौफ अंदाज! लोगों ने Netflix से की ये डिमांड

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय सॉन्ग काली रातें देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए और नेटफ्लिक्स से यह डिमांड कर दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा बहुत जल्द निकिता रॉय में नजर आने वाली है और इस सबके बीच काली रातें सॉन्ग जारी किया गया जिसमें Nikita Roy का बेखौफ अंदाज देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और निकिता रॉय को लेकर लोगों में एक गजब क्रेज देखने को मिल रहा है। Kaali Raatein सॉन्ग से Sonakshi Sinha सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई लेकिन इस सबके बीच फैंस स्पेशल डिमांड करते हुए नजर आए। उन्होंने नेटफ्लिक्स से जो कहा वह चर्चा में है तो वहीं एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई।

Nikita Roy Song Kali Raatein में दिखा सोनाक्षी सिन्हा का बदला हुआ तेवर

Nikita Roy सॉन्ग काली रातें में अंधेरे के बीच Sonakshi Sinha को देखकर आप आपकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाएगी जहां वह हाथ में टॉर्च लेकर कुछ खोजती हुई दिखाई दे रही है। अब ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई हैm कहां जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा की यह फिल्म काफी अलग होने वाला है। वहीं Kaali Raatein में उनकी झलक देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस का बुरा हाल है क्योंकि वह अपने किलर एक्सप्रेशन और दिल दहला देने वाले अंदाज से सुर्खियों में आ गई है।

Sonakshi Sinha की निकिता रॉय को लेकर फैंस की बेताबी की हदें पार

साइकोलॉजिकल थ्रिलर Nikita Roy 27 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है और इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, परेश रावल, Sonakshi Sinha जैसे स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। Kussh S Sinha के निर्देशन में बनी यह फिल्म वैसे तो अब सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है लेकिन फैंस इसे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए दिखे हैं। ऐसे में एक यूजर ने कहा कि नेटफ्लिक्स कृपया निकिता रॉय को जल्दी रिलीज करें। अब ऐसे में यह देखना तो दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कब नेटफ्लिक्स यूजर्स की इस मांग को मानते हैं।

27 जून को निकिता रॉय रिलीज होने वाली है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा फैंस को दीवाना बनाने के लिए आ रहे हैं।

Exit mobile version