Sonakshi Sinha: बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जो सोशल मीडिया पर यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब देना बखूबी जानती है। एक्ट्रेस भी उन पर कटाक्ष करती हैं। इस सब के बीच लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा का नाम टॉप पर शुमार है जिन्हें अक्सर विवादों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस सब के बीच एक एड के जरिए ट्रोलर्स पर वार करती नजर आई। मुंह में गोल्ड स्पून लेकर वह यह बता गई कि सोने का सोना तो बाय बर्थ सॉर्टेड है। यही वजह है कि इस वीडियो ने सनसनी मजा दी और वह भी वैसे समय में जब बीते दिन करवा चौथ पर उन्हें पति जहीर इकबाल के साथ अबू धाबी के मस्जिद में स्पॉट किया गया जिस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
गोल्डन स्पून में इतराती दिखी सोनाक्षी सिन्हा ने हेटर्स को दिया जवाब
इन्स्टामार्ट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सोना परी से क्या विश मांगोगे।” वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा का वाकई खतरनाक अंदाज देखने को मिलता है जहां एक अल्ट्रासाउंड में बच्चा मुंह में स्पून लिए हुए नजर आ रहा है। डॉक्टर भी शॉक्ड हो जाते हैं वहीं वह बच्ची स्कूल में और घर में मुंह में सिल्वर स्पून लिए हुए नजर आती है। वह बच्चा कोई और नहीं बल्कि बाद में सोनाक्षी सिन्हा निकलती है जिसे सोने की चिड़िया पापा की गुड़िया कहा जाता है। वहीं इस वीडियो में बैकग्राउंड से आवाज आती है कि सोने का सोना तो बाय बर्थ सॉर्टेड है तो सोनाक्षी सिन्हा जवाब देती है आप अपना देख लो।
नेपोटिज्म को लेकर Sonakshi Sinha ने बनाया मुंह
वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा से पूछा जाता है कि नेपोटिज्म के बारे में आप क्या कहेंगे। इस इस एक्ट्रेस चुप रहती है तो कहा जाता है, “साइलेंस गोल्डन है।” सोनाक्षी कहती है कि थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है। वीडियो के अंत में जिस तरह से सोनाक्षी सिन्हा कहती है आप अपना देख लो। वह उन सभी हेटर्स के लिए मुंह तोड़ जवाब है जो नेपोटिज्म को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं। वीडियो को देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं।
मस्जिद की फोटोज को लेकर विवादों में आई सोनाक्षी सिन्हा
बीते दिन सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर इकबाल के साथ अबू धाबी के एक मस्जिद में पहुंचे थे जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। लोग उन्हें मस्जिद में अंदर जूते में देखकर ट्रोल करने लगे जिस पर एक्ट्रेस नहीं मुंह तोड़ जवाब दिया था। उन्होंने बताया था की तस्वीर मस्जिद के अंदर की नहीं बल्कि बाहर की है। इतना ही नहीं अक्सर सोनाक्षी सिन्हा सुर्खियों में होती है।