Home मनोरंजन Sonakshi Sinha जटाधारा प्री रिलीज इवेंट में क्यों नहीं की शिरकत, वजह...

Sonakshi Sinha जटाधारा प्री रिलीज इवेंट में क्यों नहीं की शिरकत, वजह जान फैंस को लग सकता है झटका

Sonakshi Sinha: जटाधारा ग्रैंड प्री रिलीज इवेंट में नहीं दिखी सोनाक्षी सिन्हा लेकिन क्या है इसकी वजह। इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने जो कहा वह फैंस को झटका दे सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Photo Credit- Google Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा जटाधारा में नजर आने वाली है और ऐसे में पिशाचिनी के तौर पर उन्हें देखने के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार में है। हालांकि प्री रिलीज स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान सोनाक्षी गायब दिखी लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों। इस बात की जानकारी खुद सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी है और बताया है कि आखिर क्यों स्पेशल स्क्रीनिंग में वह नहीं आई। वह इसे किस कदर मिस करती है। आइए जानते हैं जटाधारा एक्ट्रेस ने क्या कहा है जो चाहने वालों को झटका दे सकता है।

Sonakshi Sinha के बिना ही जटाधारा प्री रिलीज इवेंट

दरअसल जी स्टूडियो ने इवेंट के स्पेशल स्क्रीनिंग की झलक शेयर करते हुए कहा, “ग्रैंड प्री रिलीज इवेंट् की झलकियां, शुभचिंतकों ने इवेंट में आकर टीम को रिलीज से पहले अपनी शुभकामनाएं दी। जटाधारा को 7 नवंबर 2025 से तेलुगू और हिंदी में सिनेमाघर में देखें। वहीं इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा इस इवेंट में नहीं पहुंच पाई और इसकी वजह बताते हुए सोनाक्षी ने लोगों को हैरान करने वाली खबर दी खबर दी है ।

तेज बुखार ने सोनाक्षी सिन्हा का किया हाल बेहाल

जटाधारा एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा कि “क्या ग्रैंड इवेंट था बदकिस्मती से मुझे यह एक मिस करना पड़ा क्योंकि मै बुखार की वजह से ट्रैवल नहीं कर सकती थी लेकिन मैं वहां धन-पिचासनी के तौर पर मौजूद थी। मेरी टीम जटाधारा को बेस्ट विश। 7 नवंबर का इंतजार नहीं कर सकती।” सोनाक्षी सिन्हा जटाधारा को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है क्योंकि यह उनकी करियर में माइलस्टोन साबित हो सकती हैं और ऐसे में वह इसे लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीते दिन उन्हें इस फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 19 में देखा गया था।

गौरतलब है कि 7 नवंबर को रिलीज होने वाली जटाधारा में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा सुधीर बाबू के साथ-साथ शिल्पा शिरोडकर दिव्या खोसला कुमार भी नजर आने वाली है। यह शैलेश कोलानु के निर्देशन में बनी है।

Exit mobile version