Home मनोरंजन ‘अगर कद्र नहीं तो मां सरस्वती का अनादर…’ राजनेताओं से ये क्या...

‘अगर कद्र नहीं तो मां सरस्वती का अनादर…’ राजनेताओं से ये क्या गुजारिश कर बैठे Sonu Nigam, क्या है राजस्थान CM से नाराजगी की वजह

Sonu Nigam: राजस्थान के एक इवेंट में पहुंचने वाले सोनू निगम के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सवाल उठाते हुए नजर आए। आइए जानते हैं आखिर क्या है यह पूरा माजरा जिसकी वजह से सिंगर ने जताई नाराजगी।

0
Sonu Nigam
Sonu Nigam (Credit- Instagram)

Sonu Nigam: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर की लिस्ट में शुमार सोनू निगम (Sonu Nigam) अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। यह सच है कि उनकी सिंगिंग का जादू लोगों पर किस कदर देखने को मिलता है इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि इस सब के बीच वह बीते दिन राजस्थान में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नजर आए जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री और अन्य नेता मौजूद थे। हालांकि इस आयोजन के बाद बॉलीवुड सिंगर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर आप लोगों के पास समय नहीं है तो आप मां सरस्वती का अनादर करने के लिए किसी कार्यक्रम में ना आया करें।

राजनेताओं से निवेदन करते दिखे Sonu Nigam

दरअसल सोनू निगम ने इस बारे में एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “भारत के सभी सम्मानित राजनेताओं से विनम्र निवेदन है कि कृपया किसी भी कलाकार के कार्यक्रम में शामिल न हो, यदि आपको अचानक बीच में ही जाना पड़े। यह कला, कलाकारों और मां सरस्वती का अनादर है।”

Sonu Nigam ने निकाली अपनी भड़ास

जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसमें सोनू निगम अपनी बात बेबाकी से रखते हुए नजर आए। वह कहते हैं, “नमस्ते मैं अभी एक कंसर्ट से आ रहा हूं जयपुर में। खत्म अभी-अभी किया। राइजिंग राजस्थान बहुत अच्छा रहा, बहुत अच्छे लोग आए थे। वर्ल्ड वाइड बड़े-बड़े लोग आए थे राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए। सीएम साहब, स्पोर्ट्स मिनिस्टर, उप मुख्यमंत्री साहब अंधेरे में मैं सबको देख भी नहीं पाया लेकिन बहुत लोग थे। मैंने शो के बीच में देखा कि सीएम साहब और बाकी जो लोग थे वह बीच में उठकर चले गए।

उनके जाते ही जो प्रतिनिधि आए हुए थे वह भी चले गए तो मेरा सिर्फ यह निवेदन है सभी राजनेताओं से कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्यों करेंगे। वह क्या सोचेंगे ऐसा तो मैंने कभी देखा नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्मेंस कर रहा है और वहां का प्रेसिडेंट बैठा हुआ हो या प्राइम मिनिस्टर तो वहां से उठ कर चला जाएगा। शायद वह नहीं जाएगा मेरा आपसे यह निवेदन है कि अगर आपको उठकर जाना होता है तो आप आया मत करो या शो शुरू होने से पहले चला जाया करो। बीच में उठकर चले जाना नाकद्रदानी है।”

Sonu Nigam ने क्यों कहा आप लोगों के पास नहीं है समय

सोनू निगम ने आगे कहा, “मैंने नोटिस नहीं किया। जब आप लोग गए तो मुझे सब लोगों के मैसेज भी आए कि ऐसे शो आप लोगों को नहीं करना चाहिए पॉलीटिशियन के सामने क्योंकि अगर वह उठकर जा रहे होते हैं तो यह आर्ट की कद्रदानी नहीं होती। मेरा आपसे निवेदन है कि अगर आपको जाना ही है तो परफॉर्मेंस के पहले चले जाया करिए। आप बैठा ही मत करो मुझे पता है कि आप बिजी हैं आप लोग महान है आप लोगों के पास बहुत काम होते हैं। आप लोग सारी जिम्मेदारी संभालते हो एक शो में बैठकर आपको अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिए तो आप पहले ही चले जाया करो।”

Sonu Nigam के सपोर्ट में आए फैंस

सोनू निगम ‘राजस्थान राइजिंग’ कार्यक्रम में अपनी सिंगिंग के जादू को चलाते हुए नजर आए थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्होंने जब राजस्थान सीएम को लेकर अपनी भड़ास निकाली तो लोग उनके सपोर्ट में खड़े हुए हैं। फैंस का कहना है कि बिल्कुल सही बात है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version