Home मनोरंजन Stranger Things के स्क्रिप्ट को लेकर यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली, जानिए क्यों...

Stranger Things के स्क्रिप्ट को लेकर यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली, जानिए क्यों हो रही नेटफ्लिक्स सीरीज की थू-थू

Stranger Things: स्ट्रेंजर थिंग्स को फिलहाल विवादों का सामना करना पड़ रहा है और कहा जा रहा है कि स्क्रिप्ट को लिखने के लिए मेकर्स ने कुछ ऐसा किया जो आपको हैरान कर सकता है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

Stranger Things
Photo Credit- Google Stranger Things

Stranger Things: नेटफ्लिक्स की पापुलर सीरीज की बात करें तो स्ट्रेंजर थिंग्स का लिस्ट में टॉप पर शुमार है जिसका वन लास्ट चैप्टर रिलीज हुआ लेकिन इसके साथ ही सीरीज का फाइनल फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना कर रही है। डफर ब्रदर्स पर एक बड़ा आरोप लगाया जा रहा है। स्ट्रेंजर थिंग्स डॉक्यूमेंट्री को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एआई चैट जीपीटी की मदद से बनाया गया है। इसके स्क्रिप्ट को एआई से कनेक्ट किया जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है और क्यों लोगों के बीच स्ट्रेंजर थिंग्स वेब सीरीज की चर्चा हो रही है।

भड़के यूजर ने क्यों लगा दी Stranger Things की वाट

दरअसल नेटफ्लिक्स की सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन वन लास्ट चैप्टर को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। जहां यूजर्स ने इस बात पर गौर किया है कि करैक्टर एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे लेकर एक यूजर ने कहा तो उन्होंने चैट जीपीटी कैरेक्टर एआई और रेडिट से सलाह ली। मैं चाहता हूं कि आप सब इस पर बहुत ज्यादा गुस्सा हो। यह उन सभी कलाकारों के मुंह पर एक तमाचा है जो इस बकवास के खिलाफ लड़ रहे हैं खासकर इंडस्ट्री में। वहीं अलग-अलग यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखे हैं।

स्ट्रेंजर थिंग्स को लेकर जमकर हो रही आलोचना

फिलहाल स्ट्रेंजर थिंग्स को लेकर डफर ब्रदर्स को काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है जहां यूजर्स ने यह भी लिखा कि क्या स्ट्रेंजर थिंग्स 5 की एंडिंग लिखते समय डफर ब्रदर्स ने रेडिट एप खोल रखा था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर गहमागहमी शुरू हो गई है और इतनी बड़ी सीरीज को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या इसे लिखने के लिए स्क्रिप्ट एआई तैयार किया जा रहा है। जहां एक यूजर ने कहा कि ग्रेट डफर ब्रदर ने स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 लिखने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया। क्या यार अब हमें पता चला की सीजन 5 इतना बेकार क्यों था।

इस सबके बीच स्ट्रेंजर थिंग्स सोशल मीडिया पर लगातार विवादों का सामना कर रहा है।

Exit mobile version