शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होममनोरंजनSulakshana Pandit Death: संजीव कुमार से बेपनाह मोहब्बत ही नहीं इन गानों...

Sulakshana Pandit Death: संजीव कुमार से बेपनाह मोहब्बत ही नहीं इन गानों से भी अमर रहेंगी अदाकारा, क्यों मौत के बाद भी याद की जाएगी आशिकी

Date:

Related stories

Sulakshana Pandit Death: 70 के दशक की मशहूर अदाकारा सुलक्षणा पंडित 71 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई है।अलग-अलग रिपोर्ट्स की माने तो लंबे समय तक बीमार रहने के बात उनकी मौत हुई है। सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार के साथ बेपनाह मोहब्बत ही नहीं अपनी गायिकी को लेकर भी हमेशा याद की जाएंगी। उनका फिल्म इंडस्ट्री में करियर काफी दिलचस्प रहा है। पहले संजीव कुमार के साथ प्यार में पड़ना हो या फिर शादी के लिए प्रपोज करना। दिल टूटना हो या गायिकी में करियर बनाना और फिर हमेशा के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कह जाना। सुलक्षणा पंडित की निजी जिंदगी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रही है।

Sulakshana Pandit Death के बाद संजीव कुमार संग एकतरफा मोहब्बत और इस संयोग को लेकर रहेंगी याद

सुलक्षणा पंडित को लेकर रेडिट पोस्ट में कहा गया कि उन्हें उलझन 1975 की शूटिंग के दौरान संजीव कुमार से प्यार हो गया। उनका प्रपोज ठुकरा दिया गया क्योंकि संजीव कुमार हेमा मालिनी से प्यार करते थे। दोनों ने शादी नहीं की। संजीव कुमार का निधन 6 नवंबर 1985 को हो गया और एक दुखद संयोग से ठीक 40 साल बाद उसी दिन सुलक्षणा पंडित का भी 6 नवंबर को निधन हो गया। रेडिट यूज़र ने कहा मैं पुराने जमाने की सबसे मशहूर कहानियां में से एक शेयर करना चाहता था। संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को प्रपोज किया था और उन्होंने मना कर दिया था। लगता है कि कुमार जिंदगी भर दुखी रहे। उन्हें बहुत ज्यादा शराब पीने की आदत पड़ गई और 47 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई।

इन 5 गानों की आवाज से सुलक्षणा पंडित ने लोगों के रूह को छुआ

इसके अलावा भी सुलक्षणा पंडित अपनी गायिकी से भी हमेशा इंडस्ट्री में याद की जाएगी और लोग उन्हें न सिर्फ एक्टिंग बल्कि उनकी आवाज को लेकर भी पहचानेंगे। ऐसे में इन 5 गानों से उन्हें लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। जब भी ये गाने बजेंगे तब उनकी याद म्यूजिक लवर्स को हमेशा आएगी।

सोमवार को हम मिले सॉन्ग क्या आपने सुना

किशोर कुमार के साथ सोमवार को हम मिले गाने को सुलक्षणा पंडित ने आवाज दी। आवारापन फिल्म का यह गाना लोगों को काफी पसंद आया और यही वजह है कि आज भी इसे लोग सुनकर खो जाते है।

पापा जल्दी आ जाना कर देगा भावुक

लता मंगेशकर के साथ सुलक्षणा पंडित के इस गाने को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। इस गाने में सुलक्षणा पंडित ने अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया।उनके पॉपुलर गानों में यह गाना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

बेकरार दिल तू गाए जा है सुलक्षणा पंडित का पॉपुलर सॉन्ग

किशोर कुमार के साथ सुलक्षणा पंडित का यह गाना भी सालों बाद आज भी याद किया जाता है। इसे सुनने के बाद कोई भी इमोशनल हो जाए। किशोर कुमार और सुलक्षणा पंडित एक साथ जब भी किसी गाने में आते थे तो वह एवरग्रीन हो जाता था।

मेरे नैना सावन भादो में सुलक्षणा पंडित की आवाज

अगर आप लता मंगेशकर के मेरे नैना सावन भादो सुने हैं तो सुलक्षणा पंडित की आवाज में इसे जरूर सुने क्योंकि यह काफी हिट हुआ था और लोगों को यह खूब पसंद भी आई थी।

माना तेरी नजर में है म्युजिक लवर के लिए खास

यह सॉन्ग 1965 की फिल्म खानदान का है। इस मशहूर गाने को सुलक्षणा ने अपनी आवाज दी थी। सुनील दत्त और नूतन की फिल्म का यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर है।

जाहिर तौर पर सुलक्षणा पंडित का दुनिया को अलविदा कहना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी क्षति से कम नहीं है जो हमेशा के लिए याद की जाएंगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories