Suniel Shetty: केसरी वीर फिल्म से सुनील शेट्टी एक बार फिर चमकने के लिए तैयार है। जल्द रिलीज होने वाली इस ऐतिहासिक फिल्म को लेकर प्रमोशंस भी जारी है हालांकि इस सब के बीच सोशल मीडिया पर ANI की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है जहां वह अपने दामाद केएल राहुल की तारीफ करते हुए दिखे। हाल ही में एक बेटी के पिता बने KL Rahul ने IPL में तीसरा शतक बनाया और यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड रहा है। इस रिकार्ड को बनाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी थी पीछे रह गए तो वही इन क्रिकेटर्स से केएल राहुल की तुलना पर Suniel Shetty ने रिएक्ट किया है।
Suniel Shetty ने बताया KL Rahul की उपलब्धि के पीछे की वजह
Kesari Veer फिल्म को प्रमोट कर रहे सुनील शेट्टी के वीडियो को ANI ने शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने केएल राहुल के रिकॉर्ड को लेकर बयान देते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि KL Rahul का यह रिकॉर्ड विराट कोहली जैसे अन्य लोगों से तुलना की वजह से नहीं है बल्कि खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की वजह से है। राहुल के बारे में इतना जानता हूं कि वह देश के लिए खेलना चाहते हैं चाहे कुछ भी हो जाए। वह सभी प्रारूप में खेलना चाहते हैं सिर्फ टीम इंडिया का हिस्सा बनना चाहते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है और दोनों अच्छे दोस्त हैं। मुझे नहीं लगता कि बस सिर्फ इसलिए खुश होंगे क्योंकि उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सुनील शेट्टी ने केएल राहुल और विराट कोहली को लेकर किया जिक्र
Suniel Shetty ने KL Rahul को लेकर आगे भी कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर दोनों की बॉन्डिंग दिखाने के लिए काफी है। केसरी वीर एक्टर ने कहा कि केएल राहुल इसलिए खुश होंगे क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया उनके लिए या विराट या रोहित शर्मा को हराने के बारे में नहीं है बल्कि यह अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर है जो उनके लिए मायने रखता है।
KL Rahul के किस रिकॉर्ड की बात कर रहे सुनील शेट्टी
Kesari Veer एक्टर Suniel Shetty जिस रिकॉर्ड के बारे में बात कर रहे हैं वह रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना एक और शतक बनाया जो इनका पांचवा आईपीएल शतक है। वहीं इस कार्यकाल में उनका यह तीसरा शतक रहा जो अलग-अलग टीम के खिलाफ है। राहुल के रिकॉर्ड को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ की बात करें तो राहुल और अथिया शेट्टी की बेटी का जन्म हुआ है और वे पैरंटहुड एंजॉय कर रहे हैं।