Home मनोरंजन Sunita Ahuja: तलाक रुमर्स के बीच Govinda की बीवी ने खुद को...

Sunita Ahuja: तलाक रुमर्स के बीच Govinda की बीवी ने खुद को कहा ‘पंगा क्वीन’, Pati Patni Aur Panga को लेकर लोग एक्साइटेड

Sunita Ahuja: पति पत्नी और पंगा में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा नजर आने वाली है और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो सुर्खियों में है। मसाला कहां से मिलेगा यह कहकर सुनीता भले ही कुछ ना बोली हो लेकिन लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई।

Sunita Ahuja
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Sunita Ahuja

Sunita Ahuja: सुनीता आहूजा अपने बेधड़क बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। गोविंदा के साथ तनातनी की खबरों को लेकर जहां अक्सर वह सवालों के घेरे में होती हैं तो अब कुछ ऐसा कह दिया जिसे देखकर फैंस को खूब मजा आ रहा है। पति पत्नी और पंगा शो में बहुत जल्द Sunita Ahuja नजर आने वाली है। ऐसे में उन्हें सेट पर स्पॉट किया गया तो पैपराजी के सवालों का बेधड़क जवाब देते हुए उन्होंने खुद को पंगा क्वीन कहा। Govinda के साथ जारी तलाक की अफवाहों के बीच एक बार फिर सुनीता आहूजा चर्चा में आ गई है।

गोविंदा और Pati Patni Aur Panga को लेकर क्या बोली Sunita Ahuja

सुनीता आहूजा पैप्स के साथ बातचीत के दौरान कहती हैं कि “जाकर अभी देखना क्या पंगा करूंगी एपिसोड देखोगे तो पता चलेगा पंगा क्वीन हूं मैं पता है ना आप लोगों को।” इस दौरान वह हंसती हुई नजर आती हैं। जब उनसे Govinda के बारे में सवाल किया जाता है तो वह कहती हैं, “सर आ रहे हैं ना बाद में आप लोग देखना एपिसोड में तो देखो। सब चीज अभी ही बोल दूंगी तो मसाले कहां से मिलेगा आप लोगों को।” वह गणपति बप्पा मोरिया कहती है। इस वीडियो को देखने के बाद इतना तो है कि पति पत्नी और पंगा में जबरदस्त ड्रामे होने वाले हैं।

सुनीता आहूजा के लिए क्या बोल रहे यूजर्स

गोविंदा की पत्नी के इस वीडियो को देखने के बाद Sunita Ahuja को लोग कपिल शर्मा में अर्चना का रिप्लेसमेंट बताने लगे। अर्चना पूरन सिंह के साथ तुलना करते हुए एक यूजर ने कहा जैसी उनकी हंसी है उस हिसाब से लगता है अर्चना जी का काम धंधा चौपट होने वाला है। एक ने कहा गोविंद सर खौफ में रहते हैं। तो दूसरे यूजर ने कहा पंगा क्वीन तो हो।

Pati Patni Aur Panga में रुबीना दिलैक अभिनव शुक्ला, गुरमीत चौधरी देबीना बनर्जी के अलावा हिना खान, अविका गौर और स्वरा भास्कर जैसे सेलेब्स अपने पार्टनर के साथ शो को मजेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। वहीं मुनव्वर फारूकी के साथ सोनाली बेंद्रे शो को होस्ट कर रही हैं।

Exit mobile version