Sunny Deol: निश्चित तौर पर सनी देओल की फैमिली फिलहाल काफी मुश्किल समय से गुजर रही है। जहां बीते दिन धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती किया गया था और उनकी मौत तक की अफवाहें उड़ा दी गई। जाहिर तौर पर धर्मेंद्र और उनकी फैमिली के लिए यह समय नाजुक है। दूसरी तरफ मीडिया उनके घर के बाहर से हटने का नाम नहीं ले रही है और ऐसे में सनी देओल का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक्टर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आते हैं और इस दौरान मीडिया को गाली तक दे देते हैं।
मीडिया की हरकतों को बर्दाश्त नहीं कर सके Sunny Deol
वीडियो में सनी देओल हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं और उनकी आवाज साफ सुनाई दे रही है। जहां वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि “आपके घर में मां-बाप हैं आपके घर में बच्चे हैं? शर्म नहीं आती।” वहीं इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्से का भाव साफ तौर पर नजर आ रहा है और उन्होंने गाली भी दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जहां सनी देओल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है और वह अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आए।
धर्मेंद्र की बिगड़ी तबियत को लेकर फैमिली ने की प्राइवेसी की मांग
गौरतलब है कि बीते दिन 89 वर्षीय है धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन कुछ मीडिया पोर्टल से उस पर मनमर्जी दिखाते हुए एक्टर की मौत की खबरें उड़ा दी जिसने लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया। वहीं इस नाजुक क्षण में सनी देओल और उनकी फैमिली को सपोर्ट दिखाने की बजाय इस तरह मीडिया घर के बाहर खड़ी नजर आई तो एक्टर इसे बर्दाश्त नहीं कर सके। एक के बाद एक ऑफिशल स्टेटमेंट में प्राइवेसी की मांग की जा रही है। वहीं फैंस भी उन्हें अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल बहुत जल्द दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी के साथ बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं।
