सोमवार, जुलाई 14, 2025
होममनोरंजनDiljit Dosanjh: 'गद्दार को भी इंडिया…' Hania Aamir विवाद के बाद भी...

Diljit Dosanjh: ‘गद्दार को भी इंडिया…’ Hania Aamir विवाद के बाद भी Border 2 में Sunny Deol संग धमाका करेंगे पंजाबी हीरो, इस Video को देख इंटरनेट पर मची सनसनी

Date:

Related stories

क्या Kangana Ranaut से मिली लताड़ के बीच Diljit Dosanjh को मिला Ajay Devgn का साथ, Hania Aamir विवाद पर मुखर हुए Son Of...

Diljit Dosanjh: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी स्टार्स को...

Diljit Dosanjh: सरदार जी 3 में हानिया आमिर संग स्क्रीन शेयर करने वाले दिलजीत दोसांझ को बीते कुछ समय से लगातार भी बातों का सामना करना पड़ रहा है। यह खबर भी आई कि उन्हें सनी देओल की बॉर्डर 2 से किनारा कर दिया गया है और अब वह इसमें नजर नहीं आने वाले हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा था कि अब एमी विर्क उनके किरदार को निभाने वाले हैं। इस सबके बीच Diljit Dosanjh के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। यह कहीं ना कहीं इस बात को इशारा करती है कि Border 2 में अभी भी सनी देओल के साथ वह स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं जिसपर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही है।

Diljit Dosanjh ने बॉर्डर 2 वीडियो के साथ हेटर्स को दिया फटका

दरअसल इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो शेयर कर कैपश्न में बॉर्डर 2 लिखा है। इस वीडियो में वह फॉर्मल सूट में नजर आ रहे है जिसमें आर्मी बैच लगा है। वैनिटी वैन से सेट तक की बीटीएस झलकियां शेयर कर Diljit Dosanjh ने कहीं ना कहीं अफवाहों पर विराम लगा दिया है। ऐसे में Border 2 में उन्हें देखा जाएगा। वीडियो में वह मुंह अपनी मूंछो के साथ ताव में पोज देते दिख रहे हैं जो उनके ओहदे को दिखाने के लिए काफी है। वहीं कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार की खास गुजारिश के बाद बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ की वापसी हुई है क्योंकि FWICE ने बाहर निकालने के लिए कहा था।

Border 2 में दिलजीत दोसांझ आएंगे नजर तो मजाक उड़ाने लगे लोग

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है जो Diljit Dosanjh को बॉर्डर 2 में कास्ट किए जाने को लेकर मजाक उड़ा रहे है। एक यूजर ने लिखा बॉयकोट गैंग का मिशन फेल हो गया ओय। एक यूजर ने लिखा गद्दार को भी इंडिया वापस बुलाकर मौका देता है। कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है कि दिलजीत दोसांझ को Border 2 में कास्ट किया जा रहा है जबकि Hania Aamir के साथ उनकी फिल्म सरदार जी 3 पाकिस्तान में रिलीज हुई है।

23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली बॉर्डर 2 फिल्म में सनी देओल के अलावा Diljit Dosanjh, वरुण धवन और अहान सेठी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं जो निधि दत्ता के निर्देशन में बन रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories