Diljit Dosanjh: बॉलीवुड में काम करने से दिलजीत दोसांझ को भले ही फर्क ना पड़ता हो लेकिन अब Sunny Deol की बॉर्डर 2 को लेकर जो खबर सामने आ रही है या उनके फैंस को निश्चित तौर पर झकझोर कर रख सकता है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने Diljit Dosanjh को रिप्लेस करने की पूरी तैयारी कर ली है और यह फैसला तब लिया गया है जब Federation of Western India Cine Employees (FWICE) की तरफ से दिलजीत दोसांझ के एक्शन को पूरी तरह से अनुचित बताते हुए उन्हें Border 2 से रिप्लेस करने की अपील की गई थी। चूंकि तनाव के बीच उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ सरदार जी 3 रिलीज करने की गलती की।
सनी देओल की Border 2 में दिख सकते हैं ये पंजाबी हीरो
Sardaar Ji 3 Trailer में Diljit Dosanjh Hania Aamir के साथ नजर आए तब से इसे लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले भारत में इसे बैन किया गया लेकिन अब दिलजीत दोसांझ के हाथ से सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल भी चला गया है। कहा जा रहा है कि अब इसमें विक्की कौशल के साथ बेड न्यूज़ में नजर आए एमी विर्क रिप्लेस करेंगे। हालांकि मार्क्स की तरफ से फिलहाल इस पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन काफी हद तक संभव है कि अब Border 2 में एमी विर्क दिखाई देंगे।
बॉर्डर 2 में Diljit Dosanjhको रिप्लेस करना नहीं है मुश्किल
निधि दत्ता के निर्देशन में बनने वाली Border 2 को लेकर कहा जा रहा है कि बीते हफ्ते ही दिलजीत दोसांझ ने पुणे में शूट किए थे और उनके 4-5 सीन शूट हैं। ऐसे समय में उन्हें रिप्लेस करना काफी आसान होगा तो मेकर्स बॉर्डर 2 के साथ कोई भी रिस्क नहीं लेंगे और वह उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो यह शॉकिंग है क्योंकि Diljit Dosanjh के चाहने वालों की भी कमी नहीं है।
अपनी फिल्म सरदार जी 3 में हानिया आमिर को कास्ट करना दिलजीत दोसांझ के लिए भारी पड़ गया और अब उन्हें चौतरफा विवादों का सामना करना पड़ रहा है।